गुजरात की सत्तारूढ़ भाजपा ने पैसों और ताकत का इस्तेमाल करके उनकी छवि को '' विरूपित '' किया : राहुल

485 By 7newsindia.in Wed, Dec 13th 2017 / 19:34:36 राजनीति     

अहमदाबाद: कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि गुजरात की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पैसों और ताकत का इस्तेमाल करके उनकी छवि को ‘‘विरूपित’’ किया ।

गजरात विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कल समाप्त हुआ। राज्य में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के एक दिन पहले राहुल ने गुजराती समाचार चैनलों से बातचीत में विश्वास जताया कि कांग्रेस गुजरात में जीतेगी।

उन्होंने कहा,‘‘ परिणाम ‘‘जबर्दस्त होंगे। हम न केवल बहुमत हासिल करेंगे बल्कि आप परिणामों से हैरान हो जायेगे।’’ राहुल ने कहा कि वह सच्चाई में भरोसा रखते है और सच ही बोलते है। जब उनसे बदली हुई छवि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ कोई बदलाव नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की छवि को बिगाड़ा और इसके लिए काफी धनराशि का इस्तेमाल किया गया।’’ उन्होंने कहा कि इसके लिए कई लोगों को लगाया गया था ताकि राहुल गांधी की छवि को बिगाड़ा जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा सच्चाई में विश्वास है। मैं सच बोलता हूं। अब सच्चाई सामने आ रही है और वे इसे नहीं देख पा रहे हैं।’’ चुनाव प्रचार के दौरान मंदिरों में उनके जाने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने सवाल करते हुए पूछा, ‘‘क्या मंदिरों में जाने पर प्रतिबंध है? मैं मंदिरों में जाता हूं क्योंकि मुझे वहां जाना अच्छा लगता है।’’ राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के लिए कल मतदान होगा और दोनों चरणों के परिणाम 18 दिसम्बर को घोषित किये जायेंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर