गुजरात चुनाव : दूसरे चरण की वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने साबरमती में डाला वोट

487 By 7newsindia.in Thu, Dec 14th 2017 / 13:16:53 राजनीति     

गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। इस चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। पहले चरण में 9 दिसंबर को 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से चार प्रतिशत कम था। राज्य के चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे।

2.22 करोड़ मतदाता और सबसे ज्यादा युवा मतदाता
दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर करीब 2.22 करोड़ मतदाता हैं। इसमें पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा संख्या युवा मतदाताओं की है। करीब 50 फीसदी मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 साल से भी कम है। दूसरे चरण में शामिल कुल उम्मीदवारों में 69 महिलाएं भी मैदान में उतर रही हैं।

दूसरा चरण

कुल विधान सभा क्षेत्र - 93

कुल जिले - 14

कुल मतदाता : 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 867

महिला मतदाता : 1,07,48,977

पुरुष मतदाता : 1,15,47,435

युवा मतदाता

50 फीसदी से अधिक मतदाता 40 साल से कम उम्र के

15 फीसदी से अधिक 25 साल से कम उम्र के हैं।

कुल मतदान केंद्र- 25,558

कुल ईवीएम- 28,114

सबसे छोटी विधानसभा- दरियापुर (6 वर्ग किलोमीटर में)

सबसे बड़ी विधानसभा- राधनपुर (2544 वर्ग किलोमीटर)

आबादी में

सबसे छोटी- लीमखेड़ा (187245)

सबसे बड़ी - घाटलोडिया (352316)

कुल उम्मीदवार - 851, (कुल 69 महिलाएं भी मैदान में)

सबसे ज्यादा उम्मीदवार- मेहसाणा - 32

सबसे कम उम्मीदवार- झालोद - 2

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर