गुजरात चुनाव : दूसरे चरण की वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने साबरमती में डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। इस चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। पहले चरण में 9 दिसंबर को 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से चार प्रतिशत कम था। राज्य के चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे।
2.22 करोड़ मतदाता और सबसे ज्यादा युवा मतदाता
दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर करीब 2.22 करोड़ मतदाता हैं। इसमें पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा संख्या युवा मतदाताओं की है। करीब 50 फीसदी मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 साल से भी कम है। दूसरे चरण में शामिल कुल उम्मीदवारों में 69 महिलाएं भी मैदान में उतर रही हैं।दूसरा चरण
कुल विधान सभा क्षेत्र - 93
कुल जिले - 14
कुल मतदाता : 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 867
महिला मतदाता : 1,07,48,977
पुरुष मतदाता : 1,15,47,435
युवा मतदाता
50 फीसदी से अधिक मतदाता 40 साल से कम उम्र के
15 फीसदी से अधिक 25 साल से कम उम्र के हैं।
कुल मतदान केंद्र- 25,558
कुल ईवीएम- 28,114
सबसे छोटी विधानसभा- दरियापुर (6 वर्ग किलोमीटर में)
सबसे बड़ी विधानसभा- राधनपुर (2544 वर्ग किलोमीटर)
आबादी में
सबसे छोटी- लीमखेड़ा (187245)
सबसे बड़ी - घाटलोडिया (352316)
कुल उम्मीदवार - 851, (कुल 69 महिलाएं भी मैदान में)
सबसे ज्यादा उम्मीदवार- मेहसाणा - 32
सबसे कम उम्मीदवार- झालोद - 2
Similar Post You May Like
-
राज्यसभा: 38 साल में पहली बार भाजपा पार कर सकती है 70 का आंकड़ा, 7 राज्यों की 26 सीटों पर वोटिंग आज.
नई दिल्ली:देश के 16 राज्यों के 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल-मई में खत्म हो रहा है। इसके लिए जारी चुनावी प्रक्रिया में अब तक 10 राज्यों में 33 सांसद निर्विरोध चुने गए हैंð
-
लोकसभा में हंगामे की वजह से स्पीकर ने नहीं स्वीकारा अविश्वास प्रस्ताव...
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और एआईएडीएमके सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया। इस वजह से कार्यवाही को पहले 12 बजे और उसके बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पह
-
बजट सत्रः संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव से होगा मोदी सरकार का सामना
नई दिल्ली: संसद में आज मोदी सरकार को कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है। चार सालों के कार्यकाल में पहली बार केंद्र सरकार के खिलाफ उसकी सहयोगी रही तेलुगू देशम पार्टी (ट
-
सबका साथ-सबका विकास केवल ड्रामेबाजी: सोनिया
नई दिल्ली: कांग्रेस के महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र में शनिवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बीजेपी पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। सोनिया ने कहा कि बीते चार साल
-
डसॉल्ट ने रक्षा मंत्री का झूठ उजागर किया, राफेल डील में हर प्लेन पर 1100Cr ज्यादा दिए: राहुल गांधी
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "डसॉल्ट ने रक्षा मंत्री (निर्मल
-
देश के युवा-किसान थक चुके हैं, मोदी जी की ओर देखते हैं पर कोई रास्ता नहीं मिलता: कांग्रेस अधिवेशन में राहुल
नई दिल्ली.राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित किया। उन्होंने उद्घाटन सत्र में कहा कि एक व्यक्ति को दूसरे से लड़ाकर दे
-
मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार अविश्वास प्रस्ताव....
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार सुबह एनडीए से अलग होने का एलान कर दिया। इस
-
मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने आज लीशपथ, सीएम बने कॉनराड
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में NPP के 19, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के छह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के चार, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) और BJP के दो-दो विधायक औ
-
मोदी के 'मन की बात' की टक्कर में राहुल गांधी की 'काम की बात'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के बेलगांव में अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की. राहुल ने शुरू में ही साफ कर दिया कि 'कां
-
Karnataka दौरे पर राहुल गांधी, कहा- इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोलते PM Modi
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के आथनी से अपने तीन दिन के दौरे की शुरुआत की. इस दौरान रैली में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर