सीधी जिले से 108 यात्री 17 दिसम्बर को रामेश्वरम यात्रा में जायेंगे

581 By 7newsindia.in Sat, Dec 16th 2017 / 08:38:46 प्रशासनिक     

सीधी।  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्र्तगत सीधी जिले से 108 तीर्थ यात्री 17 दिसम्बर को रामेश्वरम तीर्थ दर्शन के लिए जायंेगे। रामेश्वरम में तीर्थ दर्शन करने के उपरांत 22 दिसम्बर को वापस आ जायेंगे। अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने बताया कि यात्रा के दौरान यात्रियों को नास्ता पानी, भोजन पूर्ण रूप से निःशुल्क मिलेगा।

अपर कलेक्टर श्री वर्मन ने बताया कि यात्रीयों का चयन एन.आई.सी में रेडमाईजेशन करके किया गया है। उन्होन बताया कि 17 दिसम्बर को टेªन रीवा  रेल्वे स्टेशन से रवाना होकर सतना, कटनी, जबलपुर,इटारसी होते हुए रवराना होगी। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर