BJP मुख्यालय से PM मोदी : बोले- गुजरात और हिमाचल की जनता को नमन

499 By 7newsindia.in Mon, Dec 18th 2017 / 19:47:20 राजनीति     

भाजपा ने दो राज्यों में विजय पताका फहरा दी है. गुजरात और हिमाचल में जीत की ओर अग्रसर भाजपा ने कांग्रेस के इरादों पर फिर से पानी फेर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति गुजरात और हिमाचल प्रदेश की बिसात पर कांग्रेस को एक और मात के करीब ले आई है. प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में जहां भाजपा लगातार छठी बार सरकार बनाने के करीब पहुंच गई है, वहीं हिमाचल प्रदेश की जनता अपनी परंपरा के अनुरूप सत्तारूढ़ पार्टी को सत्ता से बेदखल करती दिख रही है.

इस बड़ी जीत के बाद शाम को पीएम मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले गुजरात और हिमाचल की जनता को शत शत नमन करता हूं. उन्होंने विकास के रास्ते को चुना. विकास के मार्ग से ही जन सामान्य की समस्याओं का समाधान होगा. आज वैश्विक स्पर्धा के युग में भारत को अगर आगे जाना है तो भारत को भी विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना ही होगा.

जब उत्तर प्रदेश में महानगर, पालिका के चुनाव चल रहे थे तो बड़े जोर से कहा जा रहा था कि जीएसटी के कारण यूपी के शहरों में बीजेपी खत्म हो जाएगी.

गुजरात के चुनाव के पहले भी इसी प्रकार की अफवाहों का जोर था. पिछले दिनों महाराष्ट्र में भी जीएसटी के बाद निकाय के चुनाव हुए, वहां भी बीजेपी को समर्थन मिला. मैं देश का भला चाहने वाले बुद्धिजीवियों से आग्रह करता हूं, हम जो यहां बैठकर देश के सामान्य मानवी आकलन करते हैं. गलत दिशा में चले जाते हैं, उससे इस प्रकार के सोचने वालों का भला नहीं होता है. जिस क्षेत्र और जनता के लिए सोचा जाता है उनका भला नहीं होता है. देश का तो बार-बार नुकसान होता है.

इससे पहले जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं लोगों (गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के लोगों) को विश्वास दिलाता हूं कि हम इन राज्यों की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने और लोगों की अथक सेवा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि कांग्रेस जनादेश को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में बनने जा रही नयी सरकारों को बधाई देती है. कांग्रेस की ओर से कड़ी चुनौती मिलने के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जो जीता वही सिकंदर.

मोदी को मिला गुजरात, हिमाचल में 'कमल'

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर