विधिक सेवा शिविर आयोजन के संबंध में तैयारी बैठक सम्पन्न

448 By 7newsindia.in Thu, Jan 4th 2018 / 19:25:40 प्रशासनिक     

रीवा । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के सहयोग से आगामी 20 जनवरी को विधिक सेवा शिविर का आयोजन रौरा मैदान डिहिया में किया जायेगा। शिविर आयोजन के संबंध में तैयारी बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जे.के. वर्मा के अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सदस्य सचिव न्यायाधीश श्री बी.ए. भदौरिया न्यायाधीशगण, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, आयुक्त नगर पालिक निगम सौरभ कुमार सुमन वनमण्डाधिकारी विपिन पटेल तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर सदस्य सचिव न्यायाधीश श्री बी.ए. भदौरिया ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण रंजन गोगोई के निर्देश पर आगामी 20 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल विधिक सेवा शिविर में गरीब कमजोर व समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को विधिक सहायता के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिलाया जायेगा। शिविर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा जिसमें समाज के गरीब वर्ग के लोगों को नि:शुल्क विधिक जानकारी देते हुए शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिये जागरूक भी किया जायेगा। इस दौरान श्रम, पेंशन, छात्रों से संबंधित योजनाओं, वृद्धजन हितार्थ, सड़क दुर्घटना व सुरक्षा, आपदा प्रबंधन आदि से भी लाभान्वित व जागरूक किया जायेगा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि विधिक सेवा शिविर में 3 हजार से अधिक व समाज के अंतिम छोर के गरीब हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। शिविर स्थल में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, सहित अन्य उपकरण भी प्रदान किये जायेंगे साथ ही मेडिकल कैंप व मेडिकल बोर्ड भी रहेगा। स्वच्छ भारत मिशन के अतिरिक्त महिलाओं के स्वास्थ्य के संबंध में भी लोगों को कैंप के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। उन्होंने आयोजन के संबंध में सदस्य सचिव को विस्तार से जानकारी देते हुए अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व से भी अवगत कराया।

उल्लेखनीय है कि विधिक सेवा शिविर में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, सचिव सहित न्यायाधीशगण भाग लेंगे। सत्र न्यायाधीश श्री जे.के. वर्मा सहित जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण से कार्यक्रम स्थल रौरा (डिहिया) का भ्रमण कर व्यवस्थाओं से संबंधित तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सचिव संजय कुमार शाही, जनपद सीईओ अनिल दुबे, उमाशंकर द्विवेदी उपस्थित थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर