प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्र्तगत जिले में 13502 आवास पूर्ण

442 By 7newsindia.in Thu, Jan 4th 2018 / 18:58:44 प्रशासनिक     

रीवा । सबको पक्के आवास उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ अभिनव योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के तहत जिले में आज 4 जनवरी तक स्वीकृत 25237 आवासों में से 13502 आवासों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस प्रकार आवास पूर्णता में रीवा जिला प्रदेश में दसवें स्थान पर है। 

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद में स्वीकृत 3443 आवासों में 1809, जवा में स्वीकृत 3476 आवासों में 1797, सिरमौर में 2954 आवासों में 1574 तथा हनुमना में 3140 आवासों में से 1620 आवासों का कार्य पूर्ण हो चुका है। 

इसी प्रकार नईगढ़ी में स्वीकृत 1117 आवासों में 680, मऊगंज में 2271 में 1260, गंगेव में 2836 में 1564, त्योंथर में 3165 में 1711 तथा रीवा जनपद अंतर्गत स्वीकृत 2835 आवासों में 1487 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर