वन विभाग के पदों के साक्षात्कार के लिए अभिलेख प्रस्तुत करने अंतिम तिथि 27 जनवरी

453 By 7newsindia.in Thu, Jan 4th 2018 / 19:00:46 प्रशासनिक     

रीवा । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा के तहत सहायक वन संरक्षक तथा वन क्षेत्रपाल के लिए लिखित परीक्षा ली गयी थी। इसके परिणाम प्रकाशित कर दिये गये हैं। इनमें पात्र पाये गये उम्मीदवारों के समस्त अभिलेखों का सत्यापन किया जा रहा है। पात्र उम्मीदवार 27 जनवरी के पूर्व अपनी शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, नि:शक्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की जानकारी पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र तथा ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की प्रमाणित प्रति लोक सेवा आयोग कार्यालय इन्दौर मध्यप्रदेश में उपलब्ध करायें। अभिलेखों के प्रमाणन के लिए फार्म तथा व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने के लिए प्रपत्र आयोग की वेबसाइट ध्र्ध्र्ध्र्.थ्र्द्रद्मड़.ड़दृथ्र् तथा ध्र्ध्र्ध्र्.थ्र्द्रद्मड़.दत्ड़.त्द पर उपलब्ध है। पात्र उम्मीदवार प्रपत्र डाउनलोड कर निर्धारित तिथि के पूर्व लोक सेवा आयोग के कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। अभिलेखों के प्रमाणीकरण होने के बाद ही उम्मीदवार को साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर मिलेगा। साक्षात्कार की तिथियों की अलग से सूचना दी जायेगी। सहायक वन संरक्षक के पद के लिए कुल 74 तथा वन क्षेत्रपाल पद के लिए 455 उम्मीदवार पात्र पाये गये।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर