सामूहिक विवाह समारोह 14 फरवरी को

473 By 7newsindia.in Thu, Jan 4th 2018 / 19:02:16 प्रशासनिक     

रीवा । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तथा निकाह योजना के तहत जिला मुख्यालय में 14 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें पात्र वर-कन्या का विवाह कराया जायेगा । नव दम्पत्तियों को उनकी नई गृहथी प्रारंभ करने के लिए 17 हजार रूपये की राशि तथा तीन हजार रूपये की राशि स्मार्ट फोन खरीदने के लिए दी जायेगी । उन्हें पांच हजार रूपये की घरेलू उपयोग की सामग्री का उपहार दिया जायेगा । 

इस संबंध में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्की बेक ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह के लिए पात्र जोड़ों का पंजीयन सभी जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों में किया जा रहा है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पात्र वर-कन्या के आवेदन पत्र प्राप्त कर उनका समग्र विवाह पोर्टल पर पंजीयन करायें। केवल पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों को ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया जायेगा । जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पात्र वर-कन्या का पंजीयन कराके 30 जनवरी तक सूची संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय कार्यालय में प्रस्तुत करें । 

संयुक्त संचालक ने बताया कि जिला स्तरीय सामूहिक समारोह में नि:शक्त वर-कन्या का भी विवाह किया जायेगा। इन्हें नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दोनों के नि:शक्त होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी । यदि कोई सामान्य व्यक्ति किसी नि:शक्त से विवाह करता है तो उसे दो लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी । इसके साथ-साथ इन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 17 हजार रूपये की राशि एवं स्मार्ट फोन के लिए तीन हजार रूपये की राशि दी जायेगी । इन्हें भी पांच हजार रूपये मूल्य की घरेलू सामग्री का उपहार दिया जायेगा । 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर