उद्योग मंत्री श्री शुक्ल 6 जनवरी को किसानो को करेंगे भावांतर राशि का वितरण

469 By 7newsindia.in Thu, Jan 4th 2018 / 19:04:40 प्रशासनिक     

रीवा । किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए आठ आनाजों में भावांतर भुगतान योजना लागू की गयी है। इसके तहत पंजीकृत किसानों को कृषि उपज मंडी में अपनी फसल बेचने पर योजना का लाभ दिया जा रहा है। रीवा जिले की सभी अधिसूचित मंडियों में एक नवम्बर से 30 नवम्बर के अवधि में आनाज बेचने वाले किसानों को भावांतर की राशि का भुगतान 6 जनवरी को समारोह पूर्वक किया जायेगा। उद्योग वाणिज्य तथा खनिज मंत्री किसानों को भावांतर की राशि का भुगतान प्रमाण पत्र दोपहर 12 बजे मानस भवन में आयोजित समारोह में प्रदान करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में दोपहर एक बजे से 2 बजे तक उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। भावांतर भुगतान योजना से लाभान्वित किसानों को भावांतर की राशि उनके बैंक खाते में भुगतान की जा रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर