जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

435 By 7newsindia.in Thu, Jan 4th 2018 / 19:12:54 प्रशासनिक     

रीवा । पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम लागू है। इसकी जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक गतदिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 15 सूत्रीय कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवायी करके नियमित रूप से प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए लागू सभी योजना का लाभ इन वर्गों के पात्र हितग्राहियों तक मिलना सुनिश्चित करें। उन्हें शिक्षा, स्वरोजगार, उपचार सहायता तथा सामाजिक कल्याण की योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये।

बैठक में सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सी.एल. सोनी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजीकृत मदरसों को अवंटित की गई राशि की उपयोगिता की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। इस संबंध में बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मदरसों के द्वारा व्यय की गयी राशि का एक माह में सत्यापन करके प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में समिति के सदस्य के.सी. जैन ने जिला चिकित्सालय रीवा तथा संजय गांधी चिकित्सालय में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से उपचार पर्ची बनाने की सुविधा का सुझाव दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पृथक से पर्ची की व्यवस्था पूर्व से है। समिति के सदस्य के.जे.एस.डंग ने अल्पसंख्यकों की छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रक्रिया की जानकारी प्राचार्यों को देने का सुझाव दिया। बैठक में सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा जिला शिक्षा अधिकारी को सभी प्राचार्यों को छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र दर्ज करने एवं छात्रवृत्ति स्वीकृत करने का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर