मिशन इन्द्रधनुष में चिन्हित बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करें Ц कलेक्टर

473 By 7newsindia.in Sat, Jan 6th 2018 / 22:00:27 प्रशासनिक     

रीवा |   कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण तथा पल्स पोलियो अभियान की तैयारी बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत चौथा अभियान 8 जनवरी से 18 जनवरी तक चिन्हित क्षेत्रों में चलाया जायेगा। इसके तहत चिन्हित शत-प्रतिशत बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करें। अभियान को सफल बनाने के लिए इसकी सघन मानीटरिंग की जायेगी। अभियान की मानीटरिंग के लिए राजस्व अधिकारी तैनात किये जा रहे हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव तथा पटवारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसे सफल बनाने में एन.सी.सी. एन.एस.एस. नेहरू युवा केन्द्र तथा जन अभियान परिषद के सदस्यों का भी सहयोग लें। स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी समन्वयन के साथ कार्य करते हुये बच्चों का टीकाकरण करायें।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। इसे सफल बनाने में धर्म गुरूओं तथा धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त करें। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, खदानों के आसपास तथा औद्योगिक क्षेत्रों में निवासरत परिवारों के बच्चों पर विशेष ध्यान दें। अधिक ठण्ड को ध्यान में रखकर टीकाकरण का समय परिवार्तित किया गया है। पहले प्रात: 9 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाता था। इस अभियान में प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। इसकी जानकारी हर टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचायें। सभी स्कूलों में शिक्षकों की सहायता से बच्चों को मिशन इन्द्रधनुष तथा पल्स पोलियो अभियान की तिथियों की जानकारी दें। दोनों अभियानों को सफल बनाने में किसी तरह की कोर कसर बाकी न रखें।     कलेक्टर ने कहा कि पल्स पोलियो की बीमारी लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गई है। लेकिन भारत के आसपास के देशों में इससे पीड़ित बच्चे हैं यदि एक भी बच्चा पल्स पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गया तो भावी पीढ़ी पर विकलांगता का खतरा बना रहेगा। पोलियो को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए 28 जनवरी तथा 11 मार्च को दो चरणों में पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। प्रत्येक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पोलियो की दवा पिलाने की उचित व्यवस्था करें। अन्य विभागों से भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग प्राप्त करें।     बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनन्द्र महेन्द्रा ने मिशन इन्द्रधनुष, दस्तक अभियान तथा पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की जानकारी दी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.के. अग्निहोत्री ने बताया कि टीकाकरण के लिए दल तैनात कर दिये गये हैं। सभी बीएमओ टीकाकरण का लाभ प्राप्त बच्चों की शत-प्रतिशत जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन दर्ज करायें। गतवर्ष अप्रैल से नवम्बर की अवधि में 90 प्रतिशत अथवा इससे अधिक बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायत को 2 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। बैठक में नगर निगम के आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, एसडीएम हुजूर अरूण विश्वकर्मा, सभी बीएमओ, बीपीओ तथा अभियान से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।  

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░