मिशन इन्द्रधनुष में चिन्हित बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करें Ц कलेक्टर
रीवा | कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण तथा पल्स पोलियो अभियान की तैयारी बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत चौथा अभियान 8 जनवरी से 18 जनवरी तक चिन्हित क्षेत्रों में चलाया जायेगा। इसके तहत चिन्हित शत-प्रतिशत बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करें। अभियान को सफल बनाने के लिए इसकी सघन मानीटरिंग की जायेगी। अभियान की मानीटरिंग के लिए राजस्व अधिकारी तैनात किये जा रहे हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव तथा पटवारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसे सफल बनाने में एन.सी.सी. एन.एस.एस. नेहरू युवा केन्द्र तथा जन अभियान परिषद के सदस्यों का भी सहयोग लें। स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी समन्वयन के साथ कार्य करते हुये बच्चों का टीकाकरण करायें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। इसे सफल बनाने में धर्म गुरूओं तथा धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त करें। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, खदानों के आसपास तथा औद्योगिक क्षेत्रों में निवासरत परिवारों के बच्चों पर विशेष ध्यान दें। अधिक ठण्ड को ध्यान में रखकर टीकाकरण का समय परिवार्तित किया गया है। पहले प्रात: 9 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण किया जाता था। इस अभियान में प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। इसकी जानकारी हर टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचायें। सभी स्कूलों में शिक्षकों की सहायता से बच्चों को मिशन इन्द्रधनुष तथा पल्स पोलियो अभियान की तिथियों की जानकारी दें। दोनों अभियानों को सफल बनाने में किसी तरह की कोर कसर बाकी न रखें। कलेक्टर ने कहा कि पल्स पोलियो की बीमारी लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गई है। लेकिन भारत के आसपास के देशों में इससे पीड़ित बच्चे हैं यदि एक भी बच्चा पल्स पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गया तो भावी पीढ़ी पर विकलांगता का खतरा बना रहेगा। पोलियो को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए 28 जनवरी तथा 11 मार्च को दो चरणों में पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। प्रत्येक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पोलियो की दवा पिलाने की उचित व्यवस्था करें। अन्य विभागों से भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग प्राप्त करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनन्द्र महेन्द्रा ने मिशन इन्द्रधनुष, दस्तक अभियान तथा पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की जानकारी दी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.के. अग्निहोत्री ने बताया कि टीकाकरण के लिए दल तैनात कर दिये गये हैं। सभी बीएमओ टीकाकरण का लाभ प्राप्त बच्चों की शत-प्रतिशत जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन दर्ज करायें। गतवर्ष अप्रैल से नवम्बर की अवधि में 90 प्रतिशत अथवा इससे अधिक बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायत को 2 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। बैठक में नगर निगम के आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, एसडीएम हुजूर अरूण विश्वकर्मा, सभी बीएमओ, बीपीओ तथा अभियान से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
Similar Post You May Like
-
रीवा न्यूज़ ! नए सत्र के पहले सारे शिक्षकीय कार्यों को निपटाने के दिए निर्देश
रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रविवार को डाइट हाल में जिले के दसवीं और बारहवीं स्तर की स्कूलों के सभी प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई। जहां नए सत्र को लेकर स्कूलों की मरम्
-
बुजुर्गो को तीर्थदर्शन ट्रेन से मिलेगा वैष्णौदेवी, तिरूपति तथा द्वारिका जाने का अवसर
रीवा : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अतंर्गत 9 अप्रैल को 305 यात्री तीर्थदर्शन हेतु वैष्णौदेवी जायेगे। वैष्णौदेवी के दर्शन कर 14 अप्रैल को तीर्थ यात्री वापस रीवा आ जायेग
-
अल्टीमेटम के बाद भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हडताल जारी
सीधी: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार 24 वें दिन भी हड़़ताल जारी है, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सीधी के अध्यक्ष राजीव गौतम ने बताया कि शासन का कोई भी प्रतिनि&
-
अपनी ही सरकार पर निशाना साधा विधायक गिरीश गौतम ने, कहा अधिकारी मंत्री से दिलवाते है गलत जबाव
भोपाल| विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन किसानों के मुआवजे का मामला सदन में गूंजा| कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने आरोप लगाया कि नेशनल हाइवे के तहत सड़क निर्माण में किस&
-
कृषि फीडरों में विद्युत प्रदाय करने सहित उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करे : के.एल वर्मा
रीवा । मुख्य अभियंता कार्यालय में रीवा क्षेत्र के मुख्य अभियंता के एल वर्मा ने सतना वृत्त के अंतर्गत सतना शहर, मैहर, अमरपाटन एवं सतना (संचा सन्धा) संभागों की माह फरवरी 2018 की रा
-
GOOD NEWS : रीवा से बड़ोदरा चलेगी समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
रीवा | रेल प्रशासन ने रीवा से बड़ोदरा नई साप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने के घोषणा की है। यह ग्रीष्मकालीन ट्रेन 14 अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09104 साप्ताहिक स्पेशल सुपर
-
गणतंत्र दिवस में उद्योग मंत्री करेंगे ध्वजारोहण - लेंगे परेड की सलामी
रीवा: गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि उê
-
मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह 21 जनवरी को ग्राम तिवनी पहुंचकर दिवंगत श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे
रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह 20 जनवरी को रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रात 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 21 जनवरी को प्रात: 8 बजे रीवा पहुंचेंगे। व&
-
मुख्यमंत्री रविवार को आयेंगे रीवा Ц दिवंगत श्री तिवारी को अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन
रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शासकीय वायुयान से 21 जनवरी को प्रात: 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 9 बजे सतना पहुंचेंगे। सतना से प्रात: 9.10 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर
-
संभाग में कहीं भी लोगों को पेयजल की समस्याएं न हों - संभागायुक्त
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशरीवा (7newsindia.com)। संभाग के सभी जिलों में पेयजल संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। जहां भी