विवेकानंद पार्क में ओपन जिम : कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के दिये निर्देश

481 By 7newsindia.in Thu, Jan 11th 2018 / 19:10:26 प्रशासनिक     
रीवा : स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों को अब रीवा में भी महानगरों की तर्ज पर ओपन जिम की सुविधा मिल जायेगी। कालेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क में स्थापित होने वाले ओपन जिम के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने स्थल निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी को आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि कालेज चौराहा से राजनिवास मार्ग अभी भी शहर वासियों के लिये मॉर्निंग व इवनिंग वाक का मुख्य केन्द्र है। विवेकानंद पार्क में भी लोग शारीरिक व्यायाम व योग करते हैं। अब इस पार्क में विभिन्न शारीरिक व्यायम के उपकरण लगाकर लोगों को ओपन जिम की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि इससे सटे हुए पार्क के भाग में भी बच्चों के खेलने हेतु उपकरण लगाये जाने की भी व्यवस्था करायी जायेगी साथ ही लिंक ब्रिाज बनाकर पार्क को जोड़ा जायेगा ताकि यह स्थल और भी सुन्दर बन सके।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर