पशु चिकित्सा महाविद्यालय का 12 वां स्थापना दिवस सम्पन्न

572 By 7newsindia.in Thu, Jan 11th 2018 / 19:11:56 रीवा सम्भाग     

रीवा: पशु चिकित्सा महाविद्यालय रीवा का 12वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि पशुओं से ही मानवीय सभ्यता का विकास हुआ है। प्राचीनकाल से अर्थ व्यवस्था तथा खेती में पशुओं का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। हमारे देवी देवताओं के वाहन भी कई पशु हैं। पशुपालन देश की बहुसंख्यक आबादी की आजीविका का साधन है। गोधन विकास से ही अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। पशु चिकित्सा महाविद्यालय गायों के दूध संवर्धन के संबंध में शोध करे।

          समारोह में मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी गौशाला का पूरा उपयोग करे। उनके लिए लक्ष्मणबाग गौशाला हमेशा खुली रहती है। उन्होंने महाविद्यालय भवन के मुख्य मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में संयोजक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयराम शुक्ला ने कहा कि पशु चिकित्सा विज्ञान सभी विधाओं में सबसे ऊपर है। पशु चिकित्सक पशुओं का दर्द समझकर उनका उचित उपचार करते हैं। समारोह में डीन जबलपुर विश्वविद्यालय डॉ. आर.पी.एस. बघेल, डीन डॉ. एस.के. जोशी, डॉ. आर.के. शर्मा, डॉ. एस.के. महाजन तथा डॉ. के.के.एस. बघेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. एस.पी. शुक्ला ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । समारोह में मानव स्वास्थ्य से पशु स्वास्थ्य विषय पर पशु वैज्ञानिकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर