उपभोक्ता संरक्षण के लिये आयोजित होगी पोस्टर प्रतियोगिता Ц मिलेंगे इनाम

495 By 7newsindia.in Tue, Jan 16th 2018 / 21:02:07 रीवा सम्भाग     
रीवा : विश्व उपभोक्ता संरक्षरण दिवस आगामी 15 मार्च को मनाया जायेगा। उपभोक्ताओं को जागरूक करने तथा विद्यार्थियों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी देने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। पोस्टर प्रतियोगिता जिले के सभी स्कूलों में 15 जनवरी से चार फरवरी तक आयोजित की जायेगी। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पोस्टर ‘देश में डिजिटल बाजार का उद्भव एवं उपभोक्ता पर इसके प्रभाव’ विषय पर बनाये जायेंगे। पोस्टर फुल स्केप कागज पर विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति में बनाये जायेंगे। घर से तैयार मान्य नहीं होंगे। जिला शिक्षाधिकारी 8 फरवरी को स्कूलों से प्राप्त पोस्टर जिला आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध करायें। जिला स्तरीय चयन समिति प्राप्त पोस्टरों का चयन करेगी। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को संभाग स्तरीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। 

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░