कांग्रेस नेता पदमेश गौतम का किया गया भव्य स्वागत

553 By 7newsindia.in Sat, Mar 10th 2018 / 11:31:37 रीवा सम्भाग     

रीवा । भाजपा छोड़कर हाल ही में कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता लिए युवा नेता पदमेश गौतम का प्रथम नगर आगमन पर मनगवां आबी में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया एवं युवाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ बाइक रैली निकाली जो पूरे नगर भ्रमण के बाद देवतलाव पहुंची इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण अध्यक्ष बिंद्रा साकेत, छत्रपाल तिवारी, अखिलेश मणि पांडे, संजू सिंह, वीरेंद्र पांडे, विक्की सिंह, विकास पयासी, छोटू पांडे, सनी त्रिपाठी, रंजन नाथ त्रिपाठी, प्रभात तिवारी,हिमांशु शुक्ला, फिरोज खान, जयसूर्या गौतम, राम कलेश तिवारी, संतन पयासी, जगबीर सिंह, छोटू कोल, मनोज शुक्ला, दीनू पयासी, आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर