मतदान के लिए मजदूरों को मिलेगा अवकाश

475 By 7newsindia.in Tue, Jan 16th 2018 / 21:01:18 रीवा सम्भाग     
नगर पंचायत सेमरिया में अध्यक्ष पद तथा तीन ग्राम पंचायतों देवतालाब, पाडर तथा टटिहरा में सरपंच पदों के लिए 17 जनवरी को मतदान कराया जा रहा है। श्रमिकों को मतदान का अवसर देने के लिए अवकाश दिया जायेगा। जिन क्षेत्रों में निर्वाचन हो रहा है उनकी परिधि में स्थित दुकानों, कारखानों तथा अन्य संस्थाओं में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों को मतदान के लिए साप्ताहिक अवकाश दिया जायेगा। जिससे श्रमिक अपने मताधिकार उपयोग कर सकें। यह अवकाश कारखाना अधिनियम 1948 तथा मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के तहत दिया जायेगा। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर