नई दिल्ली : 4 जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस एक गंभीर मसला : राहुल गांधी

463 By 7newsindia.in Fri, Jan 12th 2018 / 20:03:26 राजनीति     

जजों के उठाए मुद्दे चिंताजनक, जस्टिस लोया की मौत की जांच सीनियर जज से कराएं: कांग्रेस

नई दिल्ली.   सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शुक्रवार शाम राहुल गांधी के आवास पर कांग्रेस के सीनियर नेताओं की मीटिंग हुई। इनमें राजनीति के साथ वकालत करने वाले सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी और पी. चिदंबरम शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि सीनियर जजों ने मीडिया के सामने और चीफ जस्टिस को लिखे लेटर में जो मसले उठाए, वो चिंता पैदा करने वाले हैं। जस्टिस लोया की मौत की जांच सीनियर जज से करानी चाहिए।

देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

- कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कहा, ''चार जजों ने जो प्वाइंट उठाए वो बेहद जरूरी है। उन्होंने लोकतंत्र को खतरा बताया है, जस्टिस लोया की मौत के मामला उठा। इस तरह की बातें पहले कभी नहीं हुई हैं। वो सभी लोग जो न्याय में विश्वास करते हैं, सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा करते हैं इसलिए बहुत गंभीर मामला है।''

जजों के कदम का आगे असर होगा

- स्पोक्सपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''जो कदम आज जजों ने उठाया है, उसका आगे असर होगा। देश का न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और लाखों लोग न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं।''
- ''सीबीआई जज बृज गोपाल लोया की मौत पर उनका परिवार सवाल उठा चुका है। कांग्रेस इस मामले की जांच सीनियर जज से कराने की मांग करती है।''

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर