मिशन इन्द्रधनुष से अब तक 4316 बच्चों तथा 736 महिलाओं को लगे टीके
रीवा: बच्चों को जान लेवा रोगों से बचाने के लिए जीवन रक्षक टीके लगाये जाते हैं। मिशन इन्द्रधनुष के तहत जिले भर में टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। जेल परिसर से लेकर गांव-गांव तक बच्चों का टीकारण किया जा रहा है। अब तक जिले में 1222 सत्रों में कुल 4316 बच्चों तथा 736 महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद्र महेन्द्रा ने बताया कि जिले भर में सघन टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के दल टीकाकरण अभियान की सघन निगरानी कर रहे हैं। घुमन्तू परिवारों के बच्चों का भी अभियान में टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को बीएमओ मऊगंज डॉ. पंकज सिंह गहरवार ने विभिन्न मेलों में जाकर उनमें आये घुमन्तू परिवार के बच्चों का टीकाकरण किया। इसमें अमेठी तथा रायबरेली उत्तरप्रदेश से आये परिवारों के टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया गया। सड़क के किनारे जड़ी बूटी बेंच रहे परिवारों के भी बच्चों का टीकाकरण किया गया। मोईसा नागपुर से नंदी बाबा की सवारी लेकर इलाहाबाद जा रहे जोशी परिवार के दो बच्चों का भी टीकाकरण किया गया। इसी तरह रीवा शहरी क्षेत्र में 18 टीकाकरण केन्द्रों में बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए तैनात मोबाइल टीम ने केन्द्रीय विद्यालय के पास निर्माणाधीन भवनों तथा पीटीएस चौराहे के पास जारी निर्माण कार्य में लागे श्रमिकों के बच्चों का टीकाकरण किया। डॉ. डी.पी. अग्रवाल के दल ने केन्द्रीय जेल में जाकर बच्चों का टीकाकरण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले मिशन इन्द्रधनुष के तीन चरणों में टीकाकरण का 96 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया था। इस चौथे चरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बसंत अग्निहोत्री एवं उनके सहयोगी द्वारा अभियान की सघन मानिटरिंग की जा रही है। अभियान को सफल बनाने में एनसीसी कैडेट, स्वयंसेवी संस्थाओं महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Similar Post You May Like
-
रीवा न्यूज़ ! नए सत्र के पहले सारे शिक्षकीय कार्यों को निपटाने के दिए निर्देश
रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रविवार को डाइट हाल में जिले के दसवीं और बारहवीं स्तर की स्कूलों के सभी प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई। जहां नए सत्र को लेकर स्कूलों की मरम्
-
बुजुर्गो को तीर्थदर्शन ट्रेन से मिलेगा वैष्णौदेवी, तिरूपति तथा द्वारिका जाने का अवसर
रीवा : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अतंर्गत 9 अप्रैल को 305 यात्री तीर्थदर्शन हेतु वैष्णौदेवी जायेगे। वैष्णौदेवी के दर्शन कर 14 अप्रैल को तीर्थ यात्री वापस रीवा आ जायेग
-
अल्टीमेटम के बाद भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हडताल जारी
सीधी: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार 24 वें दिन भी हड़़ताल जारी है, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सीधी के अध्यक्ष राजीव गौतम ने बताया कि शासन का कोई भी प्रतिनि&
-
अपनी ही सरकार पर निशाना साधा विधायक गिरीश गौतम ने, कहा अधिकारी मंत्री से दिलवाते है गलत जबाव
भोपाल| विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन किसानों के मुआवजे का मामला सदन में गूंजा| कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने आरोप लगाया कि नेशनल हाइवे के तहत सड़क निर्माण में किस&
-
कृषि फीडरों में विद्युत प्रदाय करने सहित उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करे : के.एल वर्मा
रीवा । मुख्य अभियंता कार्यालय में रीवा क्षेत्र के मुख्य अभियंता के एल वर्मा ने सतना वृत्त के अंतर्गत सतना शहर, मैहर, अमरपाटन एवं सतना (संचा सन्धा) संभागों की माह फरवरी 2018 की रा
-
GOOD NEWS : रीवा से बड़ोदरा चलेगी समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
रीवा | रेल प्रशासन ने रीवा से बड़ोदरा नई साप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने के घोषणा की है। यह ग्रीष्मकालीन ट्रेन 14 अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09104 साप्ताहिक स्पेशल सुपर
-
गणतंत्र दिवस में उद्योग मंत्री करेंगे ध्वजारोहण - लेंगे परेड की सलामी
रीवा: गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि उê
-
मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह 21 जनवरी को ग्राम तिवनी पहुंचकर दिवंगत श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे
रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह 20 जनवरी को रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रात 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 21 जनवरी को प्रात: 8 बजे रीवा पहुंचेंगे। व&
-
मुख्यमंत्री रविवार को आयेंगे रीवा दिवंगत श्री तिवारी को अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन
रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शासकीय वायुयान से 21 जनवरी को प्रात: 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 9 बजे सतना पहुंचेंगे। सतना से प्रात: 9.10 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर
-
संभाग में कहीं भी लोगों को पेयजल की समस्याएं न हों - संभागायुक्त
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशरीवा (7newsindia.com)। संभाग के सभी जिलों में पेयजल संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। जहां भी