नवोन्मेष अनुकूल तंत्र के लिये प्रयास कर रहे हैं: मोदी

442 By 7newsindia.in Wed, Jan 17th 2018 / 19:19:52 राजनीति     
अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार नवोन्मेष से लैस नए भारत के निर्माण के लिए नवोन्मेष अनुकूल तंत्र विकसित करने के प्रयास कर रही है। मोदी ने अपने इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ यहां के निकट देव धोलेरा गांव में उद्यमिता एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र देश को समर्पित करने के बाद यह बात कही।

मोदी ने कहा, ‘‘जब मैं पिछले वर्ष इस्राइल गया तो मैने अपना मन बना लिया था कि इस पहल के साथ इस्राइल से हमारे संबंध और घनिष्ट होने चाहिए और तब से ही मैं अपने मित्र बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आने का इंतजार कर रहा था। वह यहां हैं और अब हम इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन कर रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम अपने देश में समूचे तंत्र को नवोन्मेष अनुकूल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। ताकि विचार भाव से बनें , नवोन्मेष विचारों से बने और नया भारत इन नवोन्मेषों से बने ।’’ इस दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि वह वहां मौजूद होने से प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व आईपैड्स और आईपौड्स के बारे में जानता है लेकिन एक और आई है जिससे बारे में दुनिया को जानने की जरूरत है और वह है आई क्रिएट।’’ नेतन्याहू ने अपने भाषण का अंत ‘‘जय हिंद, जय भारत , जय इस्राइल , धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी’’ के साथ किया। भाषा शोभना

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर