श्रीनिवास तिवारी की पार्थिव देह पहुंची, प्रशंसकों ने दी अपने नेता को श्रद्धांजलि, रो पड़ा पूरा विंध्य
सुरेंद्र तिवारी
श्रीनिवास तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए पूरा विंध्य सहित मध्यप्रदेश के लाखों कार्यकर्ता व समर्थक पहुंच गए है।
रीवा / सतना । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए पूरा विंध्य सहित मध्यप्रदेश के लाखों कार्यकर्ता व समर्थक पहुंच गए है। बता दें कि, 93 वर्षीय तिवारी ने दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में शुक्रवार को अंतिम सांस ली।
उन्हें तीन दिन पहले उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया था। तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर 2 बजे दिल्ली से विशेष विमान से चलकर 4 बजे सतना पहुंचा है। सतना हवाई पट्टी पर श्रीनिवास तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए हजारों समर्थकों का हुजूम टूट पड़ा।
आनन-फानन में प्रशासन को समर्थकों की लाइन लगानी पड़ी। तब कहीं जाकर हालत सामान्य हुए। शव यात्रा सतना से 4.30 बजे बेला सड़क मार्ग होते हुए ढेकहा, जयस्तंभ, स्टेच्यू चौक होते हुए अमहिया में रखा जाएगा।
21 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे अंतिम यात्रा अमहिया से गृहग्राम तिवनी के लिए रवाना होगी। दादा के मौत की खबर मिलते ही भोपाल पीसीसी में शोकसभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान, कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने दुख जताया।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के अंतिम संस्कार में 21 जनवरी को तिवनी ग्राम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
- पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर भी आएंगे रीवा।
- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित कई दिग्गज नेता भी होंगे शामिल।- हवाई अड्डे पहुंचे सतना कलेक्टर मुकेश शुक्ला।
- राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी 21 जनवरी को पहुंचे तिवनी।
- रीवा डीआईजी एनपी बड़कडे एरोड्रम पहुंचे।
- 3.30 बजे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का पार्थिक शरीर सतना हवाई अड्डा पहुंचा।
- हजारों के तादात में लोग कर रहे अंतिम दर्शन
- 4 बजे सड़क मार्ग से रीवा होंगे रवाना।
- भारी जनसमुदाय उमड़ा
- अंतिम दर्शन को लगी कतार
- सतना एरोड्रम पर पहुंचे राज्य मंत्री संजय पाठक, सांसद गणेश सिंह, सतना महापौर ममता पांडेय, रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा सहित स्थानीय भाजपा के कई नेता हवाई पट्टी पर लगी भीड़।
- श्रद्धांजलि देने पहुंचे संजय पाठक, सतना सासंद गणेश सिहं, रीवा सासंद जर्नादन मिश्रा, सतना महापौर ममता पाण्डेय, सतना विधायक शंकरलाल तिवारी, पूर्व सुरेंद्र सिहं गहरवार सहित सतना जिले के तमाम गणमान्य नागरिक पहुंचे।
सात दशक का रहा सियासी सफर
विंध्य के दिग्गज नेता रहे तिवारी का सात दशक तक का सियासी सफर चर्चित रहा। तिवारी सन् 1952 में प्रदेश के सबसे कम उम्र के विधायक चुने गए थे। इसके बाद से मध्यप्रदेश सरकार में कई विभागों के मंत्री रहने के साथ ही 1990 में डिप्टी स्पीकर बने। 1993 से २2003 तक विधानसभा अध्यक्ष रहे। पुत्र सुंदरलाल तिवारी गुढ़ से कांग्रेस के विधायक हैं।
इन जिलों से पहुंचे कार्यकर्ता
तिवारी के निधन की खबर मिलते ही पूरा विंध्य क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। उनके रीवा स्थित घर सहित सतना हवाई पट्टी पर लाखों कार्यकर्ता पहुंच चुके है। इसमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर सहित कटनी, जबलुपर के समर्थकों को तांता लगा हुआ है। प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए हुए है।
"मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का निधन, 21 को तिवनी में होगा अंतिम संस्कार"
कल सीएम शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर रीवा के गृह ग्राम तिवनी आएंगे। इसके लिए मनगवा हायर सेकडंरी ग्राउंड में पीडब्लूडी ने हेलीपैड बनवाया।
राजनीति के 'पंडित' थे श्रीयुत
- चुनाव नहीं लडऩे की उम्र में चुनाव लड़े और जीता, मामला हाई कोर्ट पहुंचा जहां कुंडली लगाकर उम्र साबित की।
- पहले चुनाव में विंध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह से लड़े, वह जीतते तो सीएम होते। उन्हीं से राजनीतिक सीख चुनाव के समय भी लेते रहे।
- स्वास्थ्य मंत्री रहते शिक्षा विभाग की फाइल में हस्ताक्षर कर दिया। सवाल उठा तो बोले कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है, किसी एक विभाग की नहीं।
- मुख्यमंत्री रहे अर्जुन सिंह के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि वह भी मंत्री की तरह विधायक हैं, सब कुछ नहीं हो सकते।
- विधानसभा अध्यक्ष रहते कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी रहे, कहा कि पार्टी की वजह से विधायक बना और विधानसभा अध्यक्ष। ऐसा करने वाले इकलौता विधानसभा अध्यक्ष रहे।
- देश में पहली बार विधानसभा के भीतर मुख्यमंत्री प्रहर कार्यक्रम शुरू किया, जिसमें सीएम को अनिवार्यरूप से जवाब देना होता था।
- दस वर्ष के विधानसभा अध्यक्ष कार्यकाल में विधायक डॉ. सुनीलम के अलावा किसी पर मार्शल का उपयोग नहीं किया।
चर्चा में रहे तिवारी के यह बयान
- विंध्य प्रदेश की जनता का मौलिक अधिकार है कि वह अपने भाग्य का निर्णय कर सकें।
- अर्जुन सिंह से मतभेद था, मनभेद नहीं।
- जवानी उम्र से नहीं भावनाओं से आंकी जाती है।
- हमारी सहमति से प्रत्याशी चयन नहीं तो उसके लिए वोट नहीं मांग सकता।
- राजीव गांधी की सिरमौर चौराहे की प्रतिमा को तोड़ा तो अपने दीनदयाल को नहीं बचा पाएगी भाजपा।
- हां प्रदेश में कांग्रेस की समानांतर अमहिया सरकार है और मैं उसका सीएम हूं।
- तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा सरकार से मिली भगत से काम कर रहे कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष।
सफरनामा
- जन्म-17 सितंबर 1926
- जन्म स्थान- ग्राम शाहपुर ननिहाल
- गृहग्राम- तिवनी
- माता- कौशल्या देवी
- पिता- पं. मंगलदीन तिवारी
- प्रारंभिक शिक्षा- तिवनी, मनगवां एवं मार्तंड स्कूल रीवा
- उच्च शिक्षा- एमए, एलएलबी, टीआरएस कालेज रीवा
- राजनीति में प्रवेश: छात्र जीवन से ही स्वतंत्रता आंदोलन में भागीदारी, सामंतवाद के विरोध मेंं कार्य
- विधायक : 1952, 1957, 1972 से 1985, 1990 से 2003 तक लगातार
- प्रदेश सरकार में मंत्री : 1980
- विस उपाध्यक्ष: 23-3-90 से 15-12-92
- अध्यक्ष विधानसभा: 1993 से 2003 तक
- उपलब्धियां : राजनीति, समाजसेवा, प्रशासन एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य
Similar Post You May Like
-
जमोडी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी प्रेमिका ने फांसी के फंदे पर झूल कर जीवनी लीला की समाप्त
फांसी के फंदे पर झूल का प्रेमी प्रेमिका ने जीवन लीला कि समाप्त सीधी *जमोडी थाना* क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगांवा धीर में दरमियानी रात एक प्रेमी प्रेमिका यूगल जोड़ी ने समाज की अस्वीकारता से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मंगलवार की सुबह 9:00 बजे जमोडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि नौगामा धीर मैं पेड़ पर लटक कर दरमियानी रात अज्ञात युवक युवती ने फांसी लगाकर आ
-
जिला परिवहन अधिकारी का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
सीधी परिवहन अधिकारी का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त सीधी सीधी जिले के परिवहन अधिकारी का वाहन रीवा सीधी मार्ग पनवार में दुर्घटनाग्रस्त हो गया बताए अनुसार वाहन में सिर्फ चालक था चालक द्वारा गाड़ी सर्विसिंग करा कराकर कार्यालय वापस आ रहा था जहां पर पनवार के पास एक अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई से जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं चालक को भी चोट आई
-
51% अभी तक हुआ जिले में मतदान
मतदान के सीधी जिले में सर्वाधिक मतदान देखें कितने प्रतिशत मतदान... सीधी -मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान जारी है जोकि 03बजे तक मतदान किया जा चुका है 4 विधानसभा क्षेत्र में से सीधी विधानसभा में 55% चुरहट विधानसभा में 53% सिहावल विधानसभा में 50% धौहनी में 45% मतदान हुए कुल 51 %हुए
-
संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जारी
सीधी जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के निर्देषानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही लगातार जारी है
-
न मैं रोऊंगा, न किसान भाईयों को रोने दूंगा, संकट से निकाल ले जाऊंगा: CM शिवराज
किसान महासम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को समर्थन मूल्य में बेचे गए गेहूं और धान में 200 रुपए प्रति क्विंटल अलग से देने की घोषणा की। किसानों के बच्चों को 2 करोड़ तक लो
-
MP : शहीद सैनिक के परिवार को नहीं मिला इंसाफ
रीवा। 12 साल पहले CISF जवान उमेश प्रसाद शुक्ला निवासी क्यूटी तहसील सिरमौर दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे मगर इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी शहीद के परिजन को शासन द्वारा
-
वाजपेयी का प्लेन नहीं उतरने दिया था MP के इस नेता ने, जानिए श्रीनिवास के 10 पॉलिटिकल किस्से ....
कांग्रेस नेता दादा श्रीनिवास तिवारी अब नहीं हैं। लेकिन, उनके राजनैतिक किस्से हमेशा उनकी याद दिलाएंगे। ‘सफेद शेर’ के नाम से ख्यात रहे पूर्व विस अध्यक्ष श्रीनिवास से जुडì
-
श्रीनिवास तिवारी: गांव के दोस्तों ने भावुक होकर सुनाई अपने 'सफेद शेर' की कहानी....
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री निवास तिवारी के निधन के बाद प्रदेश के साथ जिले और उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है. श्रीनिवा
-
विंध्य की राजनीति के पितृपुरुष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का देहावसान
समूचे विंध्य प्रदेश के असली जननायक पूरे भारत में विंध्य को अलग पहचान देने वाले तथा केवल नाम से ही नही बल्कि शख्सियत से भी लोकप्रिय जननेता और विंध्य की राजनीति के पितृपुर
-
सीरियस हुए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी, दिल्ली रेफर
सतना। मंगलवार की सुबह निमोनिया के कारण सांस लेने में हुई तकलीफ की वजहों से रीवा के संजय़ गांधी अस्पताल में भर्ती पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को दिल्ली रेफर क