श्रीनिवास तिवारी: गांव के दोस्तों ने भावुक होकर सुनाई अपने 'सफेद शेर' की कहानी....
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री निवास तिवारी के निधन के बाद प्रदेश के साथ जिले और उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है.श्रीनिवास तिवारी का पैतृक गांव मनगवां तहसील के तिवनी में है जहां पर उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई थी. उनके पैतृक गांव तिवनी में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग आपस में बैठकर उनके जीवन काल और अच्छाइयों के साथ क्षेत्र को दी गई सौगातों के बारे में चर्चा कर रहे हैं.गांव में उनके पूरा परिवार उनके शव के आने का इंतजार रीवा में कर रहा है. कुछ लोगों ने बताया कि दादा जब भी यंहा आते थे तो अपने इसी कोठरी में बैठकर सभी से मिलते थे, जहां पर आज भी उनके तख्ते और सोफे को संभाल कर रखा गया है.शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय तिवनी, वह स्कूल है जहां पर श्रीनिवास तिवारी ने पहली और दूसरी की कक्षा की पढ़ाई की थी. हालांकि वह भवन अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है उसके स्थान पर एक अन्य भवन बना दिया गया है जहां पर विद्यालय संचालित हो रहा है.उनके चार सहपाठियों और मित्रों ने दुखी मन से उनके साथ बिताए अपने समय के बारे में बताया केदार प्रसाद मिश्रा ने बताया कि हम साथ में पढे और खेले हैं. बचपन से ही उनमें नेतृत्व क्षमता थी वह जैसा कहते थे हम लोग उन्हीं के बताए अनुसार काम करते थे.उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में चाहे वह स्वास्थ्य विभाग ,तहसील, आईटीआई , बैंक जितनी भी एक नगर में सुविधाएं होती हैं सभी श्रीनिवास तिवारी की देन है, वह चाहे जिस पद में रहे हों, हमेशा हम लोगों के साथ मिलते जुलते रहे हैं और जब भी यहां आते थे तो हम सभी को मिलने के लिए बुलाया करते थे.श्रीनिवास तिवारी के अजीज मित्र मोहम्मद हुसैन ने रोते हुए बताया कि हमारे लिए तो वह भगवान थे. एक बार का वाकया सुनाते हुए उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने एक बार मेरा लाइसेंस निरस्त कर दिया था, तो मैं श्रीनिवास तिवारी के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि इन्हें तुरंत लाइसेंस दिया जाए कुछ भी गलत नहीं है.उन्होंने बताया कि हम गरीब परिवार से थे, साथ में नहीं पढ़ सकते थे लेकिन जब भी वह मनगवां आते थे तो जरूर बुलाते थे जब भी कभी जरूरत पड़ती थी तो हम उनसे मिलकर मदद लेते थे कभी भी मुझे एहसास नहीं हुआ कि हम दूसरे समुदाय से और वह दूसरे समुदाय से हैं.मंनगवा निवासी गदाधर मिश्रा तो भावुक हो गए और बोले कि बहुत मानते थे हम लोगों को. हम लोग बहुत दुखी हैं हम लोगों के लिए कभी नेता की हैसियत से नहीं रहे जब भी जाते थे तो बराबर हम लोगों से मिलते थे, बुलाते थे 'और मास्टर साहब कैसे हैं' कह कर ही बुलाते थे. हम लोगों के घरेलू संबंध थे. बहुत अच्छा व्यवहार था किसी भी प्रकार की जब राजनीतिक मीटिंग होती थी तो हम लोगों को बुलाते थे.बता दें कि, श्रीनिवास तिवारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक बगीचे में किया जाना है जहां पर उनके सगे संबंधी अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हुए थे तैयारी में लगे बिहारी लाल तिवारी ने बताया कि गांव से इतना लगाव था कि वह गांव के ही थे कोई भी त्यौहार हो वह यंहा आना नहीं भूलते थे.
Similar Post You May Like
-
जमोडी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी प्रेमिका ने फांसी के फंदे पर झूल कर जीवनी लीला की समाप्त
फांसी के फंदे पर झूल का प्रेमी प्रेमिका ने जीवन लीला कि समाप्त सीधी *जमोडी थाना* क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगांवा धीर में दरमियानी रात एक प्रेमी प्रेमिका यूगल जोड़ी ने समाज की अस्वीकारता से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मंगलवार की सुबह 9:00 बजे जमोडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि नौगामा धीर मैं पेड़ पर लटक कर दरमियानी रात अज्ञात युवक युवती ने फांसी लगाकर आ
-
जिला परिवहन अधिकारी का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
सीधी परिवहन अधिकारी का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त सीधी सीधी जिले के परिवहन अधिकारी का वाहन रीवा सीधी मार्ग पनवार में दुर्घटनाग्रस्त हो गया बताए अनुसार वाहन में सिर्फ चालक था चालक द्वारा गाड़ी सर्विसिंग करा कराकर कार्यालय वापस आ रहा था जहां पर पनवार के पास एक अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई से जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं चालक को भी चोट आई
-
51% अभी तक हुआ जिले में मतदान
मतदान के सीधी जिले में सर्वाधिक मतदान देखें कितने प्रतिशत मतदान... सीधी -मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान जारी है जोकि 03बजे तक मतदान किया जा चुका है 4 विधानसभा क्षेत्र में से सीधी विधानसभा में 55% चुरहट विधानसभा में 53% सिहावल विधानसभा में 50% धौहनी में 45% मतदान हुए कुल 51 %हुए
-
संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जारी
सीधी जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के निर्देषानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही लगातार जारी है
-
न मैं रोऊंगा, न किसान भाईयों को रोने दूंगा, संकट से निकाल ले जाऊंगा: CM शिवराज
किसान महासम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को समर्थन मूल्य में बेचे गए गेहूं और धान में 200 रुपए प्रति क्विंटल अलग से देने की घोषणा की। किसानों के बच्चों को 2 करोड़ तक लो
-
MP : शहीद सैनिक के परिवार को नहीं मिला इंसाफ
रीवा। 12 साल पहले CISF जवान उमेश प्रसाद शुक्ला निवासी क्यूटी तहसील सिरमौर दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे मगर इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी शहीद के परिजन को शासन द्वारा
-
वाजपेयी का प्लेन नहीं उतरने दिया था MP के इस नेता ने, जानिए श्रीनिवास के 10 पॉलिटिकल किस्से ....
कांग्रेस नेता दादा श्रीनिवास तिवारी अब नहीं हैं। लेकिन, उनके राजनैतिक किस्से हमेशा उनकी याद दिलाएंगे। ‘सफेद शेर’ के नाम से ख्यात रहे पूर्व विस अध्यक्ष श्रीनिवास से जुडì
-
श्रीनिवास तिवारी की पार्थिव देह पहुंची, प्रशंसकों ने दी अपने नेता को श्रद्धांजलि, रो पड़ा पूरा विंध्य
सुरेंद्र तिवारी श्रीनिवास तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए पूरा विंध्य सहित मध्यप्रदेश के लाखों कार्यकर्ता व समर्थक पहुंच गए है।रीवा / सतना । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प&
-
विंध्य की राजनीति के पितृपुरुष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का देहावसान
समूचे विंध्य प्रदेश के असली जननायक पूरे भारत में विंध्य को अलग पहचान देने वाले तथा केवल नाम से ही नही बल्कि शख्सियत से भी लोकप्रिय जननेता और विंध्य की राजनीति के पितृपुर
-
सीरियस हुए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी, दिल्ली रेफर
सतना। मंगलवार की सुबह निमोनिया के कारण सांस लेने में हुई तकलीफ की वजहों से रीवा के संजय़ गांधी अस्पताल में भर्ती पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को दिल्ली रेफर क