संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जारी

601 By 7newsindia.in Wed, Oct 10th 2018 / 19:16:59 मध्य प्रदेश     
सीधी 
जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के निर्देषानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही लगातार जारी है। जिले में अवैध रूप से लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि हटाने का कार्य तथा दीवार लेखन को मिटाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। दिनांक 09.10.2018 को सार्वजनिक परिसंपत्तियों से 21 दीवार लेखन, 32 पोस्टर, 07 बैनर तथा 11 अन्य प्रचार सामग्री को हटाया गया तथा निजी परिसंपत्तियों से 19 दीवार लेखन, 24 पोस्टर, 08 बैनर तथा 03 अन्य प्रचार सामग्रियों को हटाया गया। दिनांक 10.10.2018 को सार्वजनिक परिसंपत्तियों से 04 दीवार लेखन, 140 पोस्टर, 41 बैनर तथा 23 अन्य प्रचार सामग्री को हटाया गया तथा निजी परिसंपत्तियों से 06 दीवार लेखन, 07 पोस्टर, 06 बैनर तथा 03 अन्य प्रचार सामग्रियों को हटाया गया।
कलेक्टर श्री कुमार ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने उपखण्ड अन्तर्गत संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही लगातार जारी रखें तथा इसके उपरान्त यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था सार्वजनिक संपत्ति का विरूपण करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों को विषेष रूप से त्वरित कार्यवाही करने के निर्देष दिए हैं।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर