MP : शहीद सैनिक के परिवार को नहीं मिला इंसाफ

629 By 7newsindia.in Wed, Jan 24th 2018 / 19:14:22 मध्य प्रदेश     

रीवा। 12 साल पहले CISF जवान उमेश प्रसाद शुक्ला निवासी क्यूटी तहसील सिरमौर दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे मगर इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी शहीद के परिजन को शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि के अभी तक मोहताज है उमेश प्रसाद शुक्ला की पत्नी का कहना है की शहादत के बाद शासन स्तर से मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण बच्चों सहित वृद्ध सास ससुर के जीवन यापन में काफी कठिनाई हो रही है तथा आर्थिक कमजोरी के कारण बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है दिनांक 9 फरवरी 2006 को ड्यूटी के दौरान शहीद हुए उमेश प्रसाद शुक्ला के परिजनों को आज तक नक्सली अलाउंस सहायता गैस एजेंसी पेट्रोल पंप व बेटी की शादी एवं माता पिता को रेलवे का पास नहीं मिल रहा है साथ ही पुत्र एवं पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति भी प्रदान नहीं की गई है इसी समस्या के चलते शहीद की पत्नी सरोज शुक्ला ने कई बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से शिकायत कर चुकी है फिर भी प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है जिससे पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए इधर से उधर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं और वहां मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान कहते हैं कि मैं अपने बहन और बेटियों को नहीं भटकने दूंगा । शहीद उमेश शुक्ला की पत्नी का कहना है कि 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की गई कई बार रीवा जिले के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को आवेदन दिया गया मगर उनके द्वारा उसको भी अनदेखा कर दिया जाता है सिर्फ दिया जाता है आश्वासन कि जल्द से जल्द आर्थिक मदत की जाएगी। शहीद सैनिक के परिवार  सैनिक की पत्नी एवं माता पिता को नक्सली अलाउंस सहायता गैस एजेंसी पेट्रोल पंप बेटी की शादी एवं माता पिता को पेंशन कथा रेलवे का पास आज तक प्रदान नहीं किया गया है मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिन अन्य शहीदों को विशेष प्रकरण मानते हुए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सुविधाएं दी गई है उसी तरह शहीद सैनिक के परिवार को भी उचित सुविधाओं की आवश्यकता है इसमें विशेष अनुकंपा नियुक्ति एवं आश्रित परिवार पत्नी वृद्ध माता पिता एवं पुत्र पुत्री को आर्थिक सहायता आखिर कब मिलेगी । 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर