मलेरिया, पीलिया के बाद विंध्य में डेंगू की दस्तक, 1 की मौत

324 By 7newsindia.in Tue, Jul 25th 2017 / 13:02:07 रीवा सम्भाग     

रीवा। मलेरिया और पीलिया के बाद संजय गांधी अस्पताल में डेंगू का मरीज भी सामने आया है। जिसे सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर किया गया था। सोमवार को आए इस मरीज की जहां अस्पताल आते ही मौत हो गई, वहीं विंध्य में डेंगू का यह पहला केस बताया गया है। रामपुर नैकिन के पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह 42 वर्ष निवासी बाघड़ धवैया को रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट कराया गया था, जहां पर तबियत खराब होने की वजह से उसे संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया गया है कि मृतक पुष्पेन्द्र सिंह को कई दिनों से बुखार आ रहा था। उल्टी के बाद तबियत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी चिकित्सीय जांच के बाद डेंगू जैसे लक्षण दिखने पर रेफर किया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। गत वर्ष जिले में डेंगू के कई मरीज पाए गए थे। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक डेंगू से बचाव के लिए कोई प्रयास नहीं शुरु किए हैं।
दोपहर तकरीबन 12 बजे परिजन पुष्पेन्द्र को लेकर एसजीएमएच पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के बताए अनुसार चिकित्सक उसकी मौत का कारण डेंगू मान रहे हैं। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हुई इस लिए उसके शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है।
सतना से आया था बच्चा
करीब दस दिन पूर्व सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र से एक बच्चा भी डेंगू से ग्रसित होकर गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचा था, जहां बच्चा वार्ड में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति सिंह द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। अब बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है।
जिले से नहीं सामने आए केस
इस सीजन में अभी तक डेंगू के एक भी केस जिले में सामने नहीं आए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि डेंगू से पीड़ित मरीज न तो संजय गांधी अस्पताल पहुंचे हैं और न ही जिला चिकित्सालय। उनके अनुसार अत्यधिक बारिश होने के कारण डेंगू के लार्वा मर गए हैं, जिसकी वजह से डेंगू अभी तक नहीं फैल रहा है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर