सावन की झड़ी : रिमझिम बारिश की वजह से मौसम हुआ सुहाना

495 By 7newsindia.in Thu, Jul 27th 2017 / 15:31:22 रीवा सम्भाग     

रीवा | जिले भर में एक बार फिर बरसात का सिलसिला बना हुआ है। बीती रात से ही रिमझिम बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है। गत रात्रि से बुधवार शाम तक 17.6 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई। एजी कॉलेज स्थिति मौसम केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 29.0 तथा न्यूनतम तापमान 22.4 दर्ज हुआ।  चल रहे सावन के महीने में इस साल मौजूदा बारिश का आंकड़ा पिछले वर्ष से अधिक है। गत वर्ष जहां 25 जुलाई तक 531 मिमी. बारिश रिकार्ड हुई थी, वहीं इस साल हुजूर में 641.6 मिमी. तक की बरसात हो चुकी है। इस बीच किसानों ने अपने खेतों में लगभग 50 प्रतिशत तक खरीफ की बोवनी कर डाली है। दरअसल लगातार बारिश के चलते खेतों में जलभराव की वजह से बोवनी पिछड़ी हुई है। इस वर्ष किसानों ने सोयाबीन के बजाय धान, मूंग, अरहर और उड़द की फसलों को तरजीह दी है। 

प्रभावित हो सकता है आंकड़ा

गौरतलब है कि खरीफ सीजन में 2 लाख 74 हजार 5सौ हेक्टेयर में खरीफ का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें अभी 1 लाख 35 हजार 226 हेक्टेयर  में बोवनी हो चुकी है। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में धान का रोपा लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी इसमें हफ्ते से दस दिन का समय और है। जहां सोयाबीन नहीं बोया जा सका, वहां किसान मूंग तथा अरहर की बोवनी करने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन बारिश बाधा बन जाती है। इससे माना जा सकता है कि इस वर्ष जिले में बोवनी का आंकड़ा प्रभावित हो सकता है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर