ग्राम कुसमहर के महेन्द्र सिंह उर्फ ददुल्ला गोंड जिले से निष्कासित

271 By 7newsindia.in Mon, Jul 31st 2017 / 15:44:35 रीवा सम्भाग     

सीधी: जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने  ग्राम कुसमहर थाना चुरहट के महेन्द्र सिंह उर्फ ददुल्ला गोंड पिता पंचम सिंह को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने पर सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना,षहडोल की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिए 48 घण्टे के अन्दर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना और शहडोल की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिए बाहर जाने के आदेष दिए हैं। उपरोक्त कार्यवाही म0प्र0राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के प्रावधानों के तहत की गई है। जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम कुसमहर थाना चुरहट का महेन्द्र सिंह उर्फ ददुल्ला गोंड पिता पंचम सिंह एक आदतन अपराधी है जो वर्ष 1991 से लगातार आज तक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर जनमानस को भयभीत एवं आतंकित कर रहा है। वह वर्ष 1991 से लगातार लोगो के साथ मारपीट करने, गाली गलौज करने, घर में घुसकर आतंक फैलाकर अपराध करने एवं लोक सेवकों के साथ मारपीट करने के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। महेन्द्र सिंह उर्फ ददुल्ला गोंड के विरूद्ध थाना चुरहट में वर्ष 1991 से अब तक 5 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किए गए हैं। अतः 48 घण्टे के अन्दर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना और शहडोल की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष तक की अवधि के लिए बाहर जाने के आदेष दिए हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर