किसी भी सूरत में कोर्ट भवन नही हटने देगें-पूर्व मंत्री राजमणि

387 By 7newsindia.in Wed, Aug 9th 2017 / 16:36:05 मध्य प्रदेश     

रीवा/ कोर्ट बचाओं की मांग को लेकर एडवोकेट टास्कफोर्स के आवाहन मे क्रान्ति दिवस पर कोर्ट बचाओं, शहर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले राजनैतिक दलों, छात्र संगठनों व्यापारिक संगठनों समाज सेवियों व आम जनता के द्वारा एक दिवसीय धरना कोठी परिसर स्थित व्यंकट भवन के समक्ष 11 बजे दिन से दिया गया, धरना कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एडवोकेट राजमणि पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि एडवोकेट टास्कफोर्स का कोर्ट बचाओं आन्दोलन अधिवक्ताओं लिये ही नही बल्कि आम जनता को सत्ता सुलभ न्याय उपलब्ध हो इसके लिये है, यह लड़ाई किसान को मिलने वाले सस्ता सुलभ न्याय को समाप्त करने के षड़यंत्र के खिलाफ है, यह लड़ाई शहर की अस्मिता व जमीन बचाने की है, जो हमारी धरोहर है,

एडवोकेट टास्कफोर्स के आवाहन पर कोर्ट बचाओं, शहर बचाओं संघर्ष समिति ने दिया धरना

                उन्होने ने महापुरूषों को नमन करते कहा कि महापुरूषों ने अंग्रेजों को बाहर जाने का नारा इसलिये दिया था कि भारत वर्ष के नागरिकों का सम्मान व स्वाभिमान खत्म हो रहा था, इसी तारतम्य में यह भी लड़ाई शुरू हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्र सेवा दल के मुखिया व मीसाबन्दी अधिवक्ता वृहस्पति सिंह ने युवाओं व रीवा की जनता का आवाहन करते हुये कहा कि अब उन्हे खड़े होकर यह नारा बुलन्द करना होगा कि दलालों रीवा छोड़ो, कोर्ट भवन के नाम पर कमीशन खाने वालों रीवा छोड़ो। उन्होने आगें कहा कि वर्तमान कोर्ट विन्ध्य प्रदेश का हाईकोर्ट था, जो रीवा की एतिहासिक धरोहर के साथ ही सम्मान का प्रतीक है,

 

Photo

PhotoPhoto

उसे हम किसी भी कीमत में षड़यंत्रकारियों के हांथो बेचने नही देगें, कोठी परिसर से कोर्ट यदि अन्यत्र चला गया तो जिले की जनता सस्ते न्याय से वंचित हो जायेगी, इसके लिये हम सब हर स्तर की लड़ाई एडवोकेट टास्क फोर्स के साथ लड़ने के लिये तैयार है। कार्यक्रम को अपना दल के प्रदेशाध्यक्ष मास्टर बुद्धसेन पटेल, सपा के प्रदेश सचिव रामायण सिंह, कांग्रेस नेता आम आदमी के सिपाही गुरमीत सिंह मंगू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आनन्द तिवारी, सपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष एड0 उमा मिश्रा, समाज सेवी ज्ञानेन्द्र गौतम, शाहिद अंसारी (शाही बिल्डर्स), बसपा नेता रीवा विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी के.के. गुप्ता, कांग्रेस नेता एड0 राजेश मिश्रा बब्बू भैया, समाज सेवी विश्वनाथ चोटीवाले, एड0 सूर्यप्रकाश पाण्डेय, सिरमौर ए.टी.एफ. अध्यक्ष एड0 अनिल तिवारी, श्रीमती ऊषा पटेल, लोजपा के अजाय पाण्डेय, गोविन्द तिवारी, पुष्पराज सिंह, बसपा के रावेन्द्र प्रताप सिंह चैधरी, अपनादल के नेता संतकुमार पटेल, डाॅ0 आर.पी. पटेल, अभिषेक कुमार सिंह, सौकत अली, कांग्रेस नेता सी.एल. यादव, लियाकत अली, इंजी. दीपक सिंह, मार्तण्ड तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य पारस कुशवाहा, जनता दल एस नेता प्रदीप पाण्डेय, मो0 तौहीद खान, मो0 आबिद राजू, संतोष यादव, संध्या तिवारी, ममता मिश्रा, एड0 श्याम सिंह, रमाशंकर सिंह सतना, रामचन्द्र सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुये कोर्ट बचाओं आन्दोलन में एडवोकेट टास्क फोर्स के लड़ाई मे सहयोग करने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एडवोकेट टास्कफोर्स के अध्यक्ष शिव सिंह, संयोजक रितेश गुप्ता, ने व संचालन माहसचिव श्रीप्रकाश तोमर ने किया,

PhotoPhoto

धरना उपरान्त संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधिपति सर्वोच्च न्यायालय व मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा गया। धरना कार्यक्रम में लोजपा के जिलाध्यक्ष हेमराज बधरा, अपना दल के बद्री कुशवाहा, रामशखा नापित, तरूणेन्द्र तिवारी, बृजेन्द्र मिश्रा गुढ़, कुलजीत सिंह बन्टू, दवा एसोशिएशन के उपेन्द्र तिवारी उर्फ दादू, सिरमौर के पुष्पेन्द्र शुक्ला उर्फ राजा, डी.पी. पटेल सतना, लक्ष्मणपुर मोलई पटेल, सेमरिया क्षेत्र से रजनीश शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, धोबिया टंकी से रावेन्द्र समुन्द्रे, बिछिया से माजिद खान, सिरमौर से डाॅ0 विनोद गौतम, नन्द जी तिवारी मन्टू, रामेश्वर सोनी, रमेश सोनकर, मनोज अग्रवाल, रतन अग्रवाल, मनीष नामदेव, सुरेश सोनकर, नितिन सोनी के साथ सौकड़ो की संख्या में कोर्ट बचाने लोग धरना कार्यक्रम में शामिल हुये।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर