किसी भी सूरत में कोर्ट भवन नही हटने देगें-पूर्व मंत्री राजमणि
रीवा/ कोर्ट बचाओं की मांग को लेकर एडवोकेट टास्कफोर्स के आवाहन मे क्रान्ति दिवस पर कोर्ट बचाओं, शहर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले राजनैतिक दलों, छात्र संगठनों व्यापारिक संगठनों समाज सेवियों व आम जनता के द्वारा एक दिवसीय धरना कोठी परिसर स्थित व्यंकट भवन के समक्ष 11 बजे दिन से दिया गया, धरना कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एडवोकेट राजमणि पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि एडवोकेट टास्कफोर्स का कोर्ट बचाओं आन्दोलन अधिवक्ताओं लिये ही नही बल्कि आम जनता को सत्ता सुलभ न्याय उपलब्ध हो इसके लिये है, यह लड़ाई किसान को मिलने वाले सस्ता सुलभ न्याय को समाप्त करने के षड़यंत्र के खिलाफ है, यह लड़ाई शहर की अस्मिता व जमीन बचाने की है, जो हमारी धरोहर है,
एडवोकेट टास्कफोर्स के आवाहन पर कोर्ट बचाओं, शहर बचाओं संघर्ष समिति ने दिया धरना
उन्होने ने महापुरूषों को नमन करते कहा कि महापुरूषों ने अंग्रेजों को बाहर जाने का नारा इसलिये दिया था कि भारत वर्ष के नागरिकों का सम्मान व स्वाभिमान खत्म हो रहा था, इसी तारतम्य में यह भी लड़ाई शुरू हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्र सेवा दल के मुखिया व मीसाबन्दी अधिवक्ता वृहस्पति सिंह ने युवाओं व रीवा की जनता का आवाहन करते हुये कहा कि अब उन्हे खड़े होकर यह नारा बुलन्द करना होगा कि दलालों रीवा छोड़ो, कोर्ट भवन के नाम पर कमीशन खाने वालों रीवा छोड़ो। उन्होने आगें कहा कि वर्तमान कोर्ट विन्ध्य प्रदेश का हाईकोर्ट था, जो रीवा की एतिहासिक धरोहर के साथ ही सम्मान का प्रतीक है,
उसे हम किसी भी कीमत में षड़यंत्रकारियों के हांथो बेचने नही देगें, कोठी परिसर से कोर्ट यदि अन्यत्र चला गया तो जिले की जनता सस्ते न्याय से वंचित हो जायेगी, इसके लिये हम सब हर स्तर की लड़ाई एडवोकेट टास्क फोर्स के साथ लड़ने के लिये तैयार है। कार्यक्रम को अपना दल के प्रदेशाध्यक्ष मास्टर बुद्धसेन पटेल, सपा के प्रदेश सचिव रामायण सिंह, कांग्रेस नेता आम आदमी के सिपाही गुरमीत सिंह मंगू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आनन्द तिवारी, सपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष एड0 उमा मिश्रा, समाज सेवी ज्ञानेन्द्र गौतम, शाहिद अंसारी (शाही बिल्डर्स), बसपा नेता रीवा विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी के.के. गुप्ता, कांग्रेस नेता एड0 राजेश मिश्रा बब्बू भैया, समाज सेवी विश्वनाथ चोटीवाले, एड0 सूर्यप्रकाश पाण्डेय, सिरमौर ए.टी.एफ. अध्यक्ष एड0 अनिल तिवारी, श्रीमती ऊषा पटेल, लोजपा के अजाय पाण्डेय, गोविन्द तिवारी, पुष्पराज सिंह, बसपा के रावेन्द्र प्रताप सिंह चैधरी, अपनादल के नेता संतकुमार पटेल, डाॅ0 आर.पी. पटेल, अभिषेक कुमार सिंह, सौकत अली, कांग्रेस नेता सी.एल. यादव, लियाकत अली, इंजी. दीपक सिंह, मार्तण्ड तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य पारस कुशवाहा, जनता दल एस नेता प्रदीप पाण्डेय, मो0 तौहीद खान, मो0 आबिद राजू, संतोष यादव, संध्या तिवारी, ममता मिश्रा, एड0 श्याम सिंह, रमाशंकर सिंह सतना, रामचन्द्र सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुये कोर्ट बचाओं आन्दोलन में एडवोकेट टास्क फोर्स के लड़ाई मे सहयोग करने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एडवोकेट टास्कफोर्स के अध्यक्ष शिव सिंह, संयोजक रितेश गुप्ता, ने व संचालन माहसचिव श्रीप्रकाश तोमर ने किया,
धरना उपरान्त संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधिपति सर्वोच्च न्यायालय व मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा गया। धरना कार्यक्रम में लोजपा के जिलाध्यक्ष हेमराज बधरा, अपना दल के बद्री कुशवाहा, रामशखा नापित, तरूणेन्द्र तिवारी, बृजेन्द्र मिश्रा गुढ़, कुलजीत सिंह बन्टू, दवा एसोशिएशन के उपेन्द्र तिवारी उर्फ दादू, सिरमौर के पुष्पेन्द्र शुक्ला उर्फ राजा, डी.पी. पटेल सतना, लक्ष्मणपुर मोलई पटेल, सेमरिया क्षेत्र से रजनीश शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, धोबिया टंकी से रावेन्द्र समुन्द्रे, बिछिया से माजिद खान, सिरमौर से डाॅ0 विनोद गौतम, नन्द जी तिवारी मन्टू, रामेश्वर सोनी, रमेश सोनकर, मनोज अग्रवाल, रतन अग्रवाल, मनीष नामदेव, सुरेश सोनकर, नितिन सोनी के साथ सौकड़ो की संख्या में कोर्ट बचाने लोग धरना कार्यक्रम में शामिल हुये।
Similar Post You May Like
-
जमोडी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी प्रेमिका ने फांसी के फंदे पर झूल कर जीवनी लीला की समाप्त
फांसी के फंदे पर झूल का प्रेमी प्रेमिका ने जीवन लीला कि समाप्त सीधी *जमोडी थाना* क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगांवा धीर में दरमियानी रात एक प्रेमी प्रेमिका यूगल जोड़ी ने समाज की अस्वीकारता से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मंगलवार की सुबह 9:00 बजे जमोडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि नौगामा धीर मैं पेड़ पर लटक कर दरमियानी रात अज्ञात युवक युवती ने फांसी लगाकर आ
-
जिला परिवहन अधिकारी का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
सीधी परिवहन अधिकारी का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त सीधी सीधी जिले के परिवहन अधिकारी का वाहन रीवा सीधी मार्ग पनवार में दुर्घटनाग्रस्त हो गया बताए अनुसार वाहन में सिर्फ चालक था चालक द्वारा गाड़ी सर्विसिंग करा कराकर कार्यालय वापस आ रहा था जहां पर पनवार के पास एक अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई से जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं चालक को भी चोट आई
-
51% अभी तक हुआ जिले में मतदान
मतदान के सीधी जिले में सर्वाधिक मतदान देखें कितने प्रतिशत मतदान... सीधी -मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान जारी है जोकि 03बजे तक मतदान किया जा चुका है 4 विधानसभा क्षेत्र में से सीधी विधानसभा में 55% चुरहट विधानसभा में 53% सिहावल विधानसभा में 50% धौहनी में 45% मतदान हुए कुल 51 %हुए
-
संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जारी
सीधी जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के निर्देषानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही लगातार जारी है
-
न मैं रोऊंगा, न किसान भाईयों को रोने दूंगा, संकट से निकाल ले जाऊंगा: CM शिवराज
किसान महासम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को समर्थन मूल्य में बेचे गए गेहूं और धान में 200 रुपए प्रति क्विंटल अलग से देने की घोषणा की। किसानों के बच्चों को 2 करोड़ तक लो
-
MP : शहीद सैनिक के परिवार को नहीं मिला इंसाफ
रीवा। 12 साल पहले CISF जवान उमेश प्रसाद शुक्ला निवासी क्यूटी तहसील सिरमौर दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे मगर इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी शहीद के परिजन को शासन द्वारा
-
वाजपेयी का प्लेन नहीं उतरने दिया था MP के इस नेता ने, जानिए श्रीनिवास के 10 पॉलिटिकल किस्से ....
कांग्रेस नेता दादा श्रीनिवास तिवारी अब नहीं हैं। लेकिन, उनके राजनैतिक किस्से हमेशा उनकी याद दिलाएंगे। ‘सफेद शेर’ के नाम से ख्यात रहे पूर्व विस अध्यक्ष श्रीनिवास से जुडì
-
श्रीनिवास तिवारी: गांव के दोस्तों ने भावुक होकर सुनाई अपने 'सफेद शेर' की कहानी....
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री निवास तिवारी के निधन के बाद प्रदेश के साथ जिले और उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है. श्रीनिवा
-
श्रीनिवास तिवारी की पार्थिव देह पहुंची, प्रशंसकों ने दी अपने नेता को श्रद्धांजलि, रो पड़ा पूरा विंध्य
सुरेंद्र तिवारी श्रीनिवास तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए पूरा विंध्य सहित मध्यप्रदेश के लाखों कार्यकर्ता व समर्थक पहुंच गए है।रीवा / सतना । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प&
-
विंध्य की राजनीति के पितृपुरुष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का देहावसान
समूचे विंध्य प्रदेश के असली जननायक पूरे भारत में विंध्य को अलग पहचान देने वाले तथा केवल नाम से ही नही बल्कि शख्सियत से भी लोकप्रिय जननेता और विंध्य की राजनीति के पितृपुर