अभिकथन प्रस्तुत करने दस दिवस का समय

410 By 7newsindia.in Wed, Aug 9th 2017 / 17:15:44 रीवा सम्भाग     

रीवा । संभागायुक्त एस.के. पॉल ने सिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशचन्द्र द्विवेदी के विरूद्ध अवचार या कदाचार के अभिकथन प्रस्तुत करने हेतु 10 दिवस का समय दिया है । देवसर के तत्कालीन सीईओ पर सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण न करने और देवसर की ग्राम पंचायत दुधमनिया के ग्राम रोजगार सहायक को मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है।

संभागायुक्त ने सीईओ के इस कृत्य को पदीय दायित्वों के अनुरूप न मानते हुए आपेक्षित संनिष्ठा एवं कर्तव्य परायणता के विपरीत पाया । सीईओ के इस कृत्य को कदाचरण की श्रेणी में मानकर संभागायुक्त ने निर्धारित अवधि में उनके द्वारा अभिकथन प्रस्तुत न करने पर दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोककर लघुशास्ति से दण्डित करने का प्रावधान किया है। हरिशचन्द्र द्विवेदी वर्तमान में रीवा जिले के हनुमना जनपद पंचायत में पदस्थ हैं ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर