सीधी : पवन सुत महिला स्वसहायता समूह सरेठी को पृथक किये जाने एवं समूह के विरुद्ध FIR कराये जाने के निर्देश

308 By 7newsindia.in Sat, Aug 26th 2017 / 18:22:13 रीवा सम्भाग     

मिल बाचे अभियान में तहसील गोपडबनास अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला सरेठी का निरीक्षण किया गया , जिसमे यह पाया गया कि प्राथमिक पाठशाला सरेठी में मध्यान भोजन् का संचालन कर रहे पवन सूत महिला स्वसहायता समूह द्वारा मध्यान भोजन का वितरण बंद होना पाया गया 

जांच के समय विद्यालय के रसोई का ताला बंद होना पाया गया एवं खिड़की से रसोई के अंदर देखने पर रसोई में खाना बनाने एवं मध्यान भोजन की कोई सामग्री नही पाई गई जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त विद्यालय में समूह द्वारा मध्यान भोजन कई दिनों से नही बनाया जा रहा है जिसके कारण पवन सुत महिला स्वसहायता समूह सरेठी को पृथक किये जाने एवं प्रधानाध्यापक सरेठी को संबंधित समूह के विरुद्ध  कराये जाने हेतु निर्देश प्रदाय किये गए 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर