MP : श्रीमती कृष्णा मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति अवार्ड

680 By 7newsindia.in Fri, Sep 1st 2017 / 06:20:50 रीवा सम्भाग     

सीधी | शा.उ.मा.वि. उपनी जिला सीधी में रसायन शास्त्र विषय की वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती कृष्णा मिश्रा को शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति अवार्ड के लिए मध्य प्रदेश से चयनित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती मिश्रा अकेली अध्यापक हैं जो राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चुनी गई हैं।

 भारत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) का उपयोग छात्रों को पढाने में किये जाने के लिए देश के 24 शिक्षकों का चयन किया गया है। जिसमें म.प्र. से एक मात्र शिक्षिका श्रीमती कृष्णा मिश्रा का चयन किया गया है। दिसम्बर 2016 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एन.सी.ई आर.टी. भोपाल के जूरी मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें पूरे देश से 113 शिक्षकों का नामांकन उनकी प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था उन लोगों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि आई.सी.टी के क्षेत्र में श्रीमती कृष्णा मिश्रा को वर्ष 2010 में सर्वश्रेष्ठ आई.सी.टी. इनोवेटिव टीचर अवार्ड मिल चुका है। सम्मान समारोह कैप टाउन (साउथ आफ्रीका) में आयोजित हुआ था। श्रीमती मिश्रा कैप टाउन में आई.सी.टी. अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर