निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 13 सितम्बर को आयोजित होगा

309 By 7newsindia.in Fri, Sep 1st 2017 / 17:05:34 रीवा सम्भाग     

सीधी । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के) के अन्र्तगत 0 से 18 वर्ष के बच्चों की जन्मजात बिमारियों (जन्मजात मूक बधिर, हृदय रोग, कटे,फटे होट एवं तालू, क्लब फुट) के परीक्षण एवं आपरेशन हेतु श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा, एल.बी.एस. हास्पिटल भोपाल, सी.एच.एल हास्पिटल इन्दौर और जिला चिकित्सालय के सहयोग से उपरोक्त निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर दिनंाक 13 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर में किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.व्ही.बी. सिंह बघेल ने बताया कि उपरोक्त शिविर पूणतः निःशुल्क होगा चिन्हित हितग्राहियों को सम्बन्धित अस्पताल के द्वारा तत्काल स्टीमेट तैयार कर प्रकरण तैयार किया जायेगा हितग्राही के इलाज हेतु सम्बन्धित अस्पताल भेजा जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए आर.सी.एच. कार्यालय में मोबाईल नम्बर 9300946393 पर आर.बी.एस.के. समन्वयक से सम्पर्क किया जा सकता है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर