साईबर स्वच्छता केन्द्र उपयोग किया जाय

370 By 7newsindia.in Fri, Sep 1st 2017 / 17:05:58 रीवा सम्भाग     

सीधी । अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये है कि साइबर अपराधों से बचाव हेतु भारत शासन द्वारा साईबर स्वच्छता केन्द्र स्थापित किया गया है। जो साईबर हमलों से बचाव के लिए परामर्श एवं निःशुल्क साफ्टवेयर उपलब्ध कराता है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी बेवसाइट ूूूण्बलइमतेूंबीीजंामदकतंण्हवअण्पद  से प्राप्त कर सकते है। अपर कलेक्टर ने कहा कि अपने कार्यालय के समस्त कम्प्यूटर उपकरणों की सुरक्षा हेतु उक्त बेवसाइट से वाटनेट, मेलवेयर, आदि के बचाव के टूल्स कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर इंस्टाल करें और जानकारी अपर कलेक्टर कार्यालय को भेजे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर