जिला पर्यवेक्षक दल गठित

489 By 7newsindia.in Fri, Sep 1st 2017 / 16:59:18 रीवा सम्भाग     

सीधी । जिला शिक्षा अधिकारी ने पी.ओ.एस.सी.ओ. एक्ट 2013 के तहत समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में छात्र/छात्राओं के शोषण से सम्बन्धित शिकायतों के निराकरण के लिए पर्यवेक्षक दल गठित किया है। पर्यवेक्षक दल के अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार श्रीमती प्रियंका एवं सुश्री. आंचल तथा ए.एस.एल.आर. सुधीर मोहन अग्रवाल को सदस्य बनाया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर