शिक्षा जगत से जुड़े लोग ऐसे नागरिक तैयार करें जो अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें : राजेन्द्र शुक्ल

701 By 7newsindia.in Sun, Sep 3rd 2017 / 18:10:53 मध्य प्रदेश     

रीवा | संभागीय म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन के तत्वाधान में गुणवत्ता शिक्षा संबंधी संकल्प सभा का आयोजन किया गया। टीआरएस कालेज के आडिटोरियम में आयोजित इस संकल्प सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि अध्यापक संगठन द्वारा गुणवत्ता शिक्षा के विषय में इस सभा का आयोजन प्रंशसनीय है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना होता है वास्तव में शिक्षा में गुणवत्ता होना बहुत आवश्यक है और यह अध्यापकों, शिक्षकों के द्वारा ही संभव है। किसी भी छात्र के व्यक्तित्व विकास की जिम्मेदारी इनके ही कंधे पर ही होती है। मंत्री श्री शुक्ल ने आव्हान किया कि शिक्षा जगत से जुड़े लोग ऐसे नागरिक तैयार करें जो अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें। 

  उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल  ने अध्यापक संगठन की ओर से अध्यापकों के हित में मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश के अध्यापकों को जल्द ही 7 वा वेतनमान का लाभ दिया जायेगा श्री शुक्ल नें यह भी कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर अध्यापको का शिक्षा विभाग में संविलियन का प्रस्ताव रखा जायेगा। 

 

  म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन के तत्वाधान में गुणवत्ता शिक्षा संबंधी "संकल्प सभा " का किया गया आयोजन

ेगा। रीवा जिले की पदोन्नति मेरे संज्ञान में है आरक्षण मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में बीच में कोई विकल्प होगा तो उसे प्राथमिकता से निपटाया जायेगा। शासन द्वारा अध्यापकों के हित में उचित निर्णय लिये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिये शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष आरिफ अंजुम ने किया।  विशिष्ट अतिथि के रूप में रीवा संासद जर्नादन मिश्र, कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष राकेश दुवे, डीईओ कार्यालय से सहायक संचालक आर.एन.पटेल, संविदा संघ के प्राताध्यक्ष सी.एल.सिंह, गुरूजी संघ के प्रांताध्यक्ष संदर्भ सिंह रहे। सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की प्रतिमा में माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि नें किया इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के संगीत शिक्षक प्रफुल्ल शुक्ल नें विद्यालय की छात्राओं के साथ सरस्वती बंदना प्रस्तुत की। इसके बाद मिसहिल पब्लिक स्कूल की छात्रा स्वर्णिमा पाण्डेय, एवं स्निग्धा पाण्डेय नें स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण चन्द्रोदय मिश्र नें दिया, इसके बाद मंत्री जी के द्वारा किये जा रहे विकास को गीत के माध्यम से दो छात्राओं नें बघेली गायन के माध्यम से प्रस्तुत किया। तत्तपश्चात बक्ताओं नें अपना उद्बोधन दिया और प्राप्त माॅग पत्र के आधार पर 7वें वेतन दिलाये जानें का आश्वासन दिया और शीध्र ही शिक्षा विभाग में संविलियन करवाया जायेगा ऐसा कहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना तिवारी अध्यापक मार्तण्ड-1 नें किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष चन्द्रोदय मिश्र, कार्यक्रम के आयोजक संजय द्विवेदी, धमेन्द्र सिंह बघेल, अतुल सिंह, घीरेन्द्र द्विवेदी, राजीव मिश्र, वेदवती तिवारी, जीतेन्द्र चतुर्वेदी, जया द्विवेदी, अरूणा शुक्ला, गीता पटेल, अभिशेक मिश्रा शीला पाण्डेय, योगिता मिश्रा, रामकलेश यादव, विनोद पटेल, रावेन्द्र मिश्रा, कमलेश द्विवेदी, रश्मि सिंह, यशपाल शर्मा, आर.बी.सिंह, कौशलेश चतुर्वेदी,स्वतंत्र पाण्डेय,के साथ रीवा जिले के सभी संकुलो, सतना, सीधी, शहडोल जिले से लगभग 3 हजार अध्यापक उपस्थित रहे।  

 

Photo: Photo: Photo

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर