एनएसयूआई की बैठक में संगठन का विस्तार मनगवां व विधि कॉलेज के पदाधिकारियों की हुई घोषणा

420 By 7newsindia.in Tue, Sep 19th 2017 / 11:04:15 रीवा सम्भाग     

रीवा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सोमवार को आयोजित बैठक में संगठन का विस्तार किया। बैठक को सबोधित करते हुये आम आदमी के सिपाही गुरुमीत सिंह मंगू ने कहा कि अगर संगठन द्वारा आन्दोलन न किया जाता तो काफी संया में रीवा के छात्र-छात्रा शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो जाते। उन्होंने कहा कि रीवा में एक और कन्या महाविद्यालय की आवश्यकता है, लेकिन शासन प्रशासन उस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बैठक को सबोधित करते हुये जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाठक ने कहा एनएसयूआई एक वैचारिक संगठन है, जिसकी विचारधारा को आम छात्र तक पहुंचाकर समाज व देश के विकास में कार्य करें। बैठक में जिला अध्यक्ष अनूप चन्देल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल मिश्रा, वार्ड 27 के पार्षद मनीष नामदेव, छात्र नेता मन्जुल त्रिपाठी, छात्र नेता चैतन्य मिश्रा, एपीएस अध्यक्ष सार्थक सिंह ने संगठन की विचारधारा और कार्य के बारे में छात्रों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। बैठक के उपरान्त नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, जिसमें मनगवां लॉक अध्यक्ष एसएसजी कॉलेज के धीरेन्द्र शर्मा, विधि कॉलेज का अध्यक्ष अनुरागधर द्विवेदी को बनाया गया। इसी प्रकार मनगवां लॉक उपाध्यक्ष अतुल सिंह परिहार, महासचिव अमर बहादुर रावत, सचिव सचिन उपाध्याय, प्रवक्ता अखिलेश तिवारी, संजय, दीपक सिंह, जितेन्द्र सेन, रजनीश सिंह, संतोष पाण्डेय, विजय सिंह, विधि महाविद्यालय उपाध्यक्ष बाल कृष्ण पाण्डेय, सचिव दुश्चन सिंह, महासचिव दीपक त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष विमलेश वर्मा, प्रवक्ता रूपप्रकाश दुबे, संजय, अखिलेश सोनी, अभिषेक गुप्ता, निकेतन तिवारी को नियुक्त किया गया। सभी ने अपनी नियुक्ति पर आभार ज्ञापित किया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर