हल्ला मचा तो गाड़ा पोल लगने लगा 14वां गेन्ट्री गेट

435 By 7newsindia.in Tue, Sep 19th 2017 / 11:14:31 रीवा सम्भाग     

रीवा : गेन्ट्रीगेट फर्जीवाड़े की पोल खुली तो अब एजेंसी की नींद उड़ गई है। 46 में सिर्फ 13 गेट लगाकर मजा मार रही एजेंसी अब जाकर हरकत में आई है। नगर निगम के दबाव के बाद यूनिक एडवाटाइजिंग ने धोबिया टंकी में गड्ढा खोद कर पिलर गाड़ दिया है। 14 वें गेंट्री गेट को लगाने की तैयारी कर ली है। जबकि अब तक नगर निगम जगह फाइनल न होने की बात कहते हुए एजेंसी का बचाव कर रही थी। नगर निगम ने गेंट्रीगेट लगाने के लिए वर्ष 2014 में टेंडर निकाला था।

  यूनिक एडवरटाइजिंग को लगाने थे 46 गेंट्री गेट, वर्ष 2014 में ननि ने किया था अनुबंध

 रीवा ननि क्षेत्र में करीब 46 गेंट्री गेट लगाए जाने थे। एक सिंगल टेंडर यूनिक एडवाटाइजिंग का आया था। उसे ही फाइनल कर दिया गया था। इसकी भनक तक किसी को लगने नहीं दी गई थी। सिंगल टेंडर को ओके करने के पीछे पीडलूडी के मेंटीनेंस निविदा नियमों को ढाल बनाया गया था। नियम के अनुसार गेंट्रीगेट 120 दिन में लगाना था। तय समय बीतने के बाद भी यूनिक एडवाटाइजिंग ने सभी गेंट्री गेट नहीं लगाए। सिर्फ पॉश क्षेत्रों में 13 गेट लगाकर विज्ञापन से रुपए ऐंठने शुरू कर दिया गया था। अब तीन साल बाद जब नगर निगम और यूनिक एडवाटाइजिंग की मिली भगत उजागर हुई तो हल्ला मचना शुरू हो गया। जागरण ने भी इस फर्जीवाड़े की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब जाकर दैनिक जागरण की मुहिम रंग लाई है। नगर निगम के दबाव में यूनिक एडवाटाइजिंग ने तीन साल बाद शेष गेंट्री गेट लगाने की कवायद शुरू कर दी है। हालंाकि इस कवायद के चकर में अब तक के बहाने को भी नजर अंदाज कर दिया गया है। ननि पहले जगह फाइनल न होने का बहाना बना रहा था। अब जब दोनों की गर्दन फंसने लगी तो जगह की दिकत अपने आप निराकृत हो गई। धोबिया टंकी में गड्ढा खोद कर गेंट्री गेट के खंभे तक खड़े कर दिए गए हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर