मॉडल साइंस कॉलेज में लगेगा सोलर पैनल

488 By 7newsindia.in Fri, Sep 22nd 2017 / 10:11:20 रीवा सम्भाग     

रीवा। अग्रणी मॉडल साइंस कॉलेज में सोलर पैनल लगेगा। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन प्रस्ताव बनाने में जुटा है। इस तरह जिले के तीन सरकारी कॉलेज सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। शहर स्थित मुय टीआरएस कॉलेज के अलावा जीडीसी में भी सोलर पैनल लगेंगे। इस बाबत टीआरएस कॉलेज और जीडीसी कॉलेज प्रबंधन द्वारा ऊर्जा विकास निगम को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहीं मॉडल साइंस कॉलेज प्रबंधन भी जल्द ही ऊर्जा विकास निगम को प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है।

 

  सौर ऊर्जा से रोशन होंगे जिले के दो अन्य सरकारी कॉलेज

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग ने ाी सभी सरकारी कॉलेज प्राचार्यों को आवश्यकता व क्षमता अनुसार इसके लिए कार्यवाही करने के लिए कहा था। कॉलेज परिसर में लगने वाले सोलर पैनल का 50 फीसदी अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा। चूंकि जीडीसी और टीआरएस कॉलेज का प्रतिमाह बिजली बिल 45 से 50 हजार तक आता है। लगभग इतना ही बिजली बिल मॉडल साइंस कॉलेज का भी प्रतिमाह आ रहा है। लिहाजा उक्त कॉलेज प्रबंधनों ने सौर ऊर्जा से परिसर को रोशन करने पर विचार किया है। 35 लाख आएगा खर्च : बताया गया प्रस्ताव भेजने पर ऊर्जा विकास निगम की टीम टीआरएस कॉलेज और जीडीसी का निरीक्षण कर चुकी है। सोलर पैनल लगाने के लिए प्रत्येक कॉलेज में तकरीबन 35 लाख रुपये लागत आने की सभावना है। इसका खाका ऊर्जा विकास निगम ने तैयार किया है। शासन से मुहर लगने पर इन तीनों कॉलेज के परिसरों में सोलर पैनल लगने की कार्यवाही शुरू होगी। इस प्रक्रिया को पूरी होने में अभी तीन माह का समय लग सकता है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर