श्रमिकों ने डीएफओ कार्यालय घेरा नियमितीकरण के लिए गेट के सामने धरने पर बैठे

440 By 7newsindia.in Tue, Sep 26th 2017 / 14:26:51 रीवा सम्भाग     

रीवा। वन विभाग में श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया। विनियमितीकरण की मांग को लेकर डीएफओ कार्यालय का घेराव किया और दिनभर हंगामे का दौर चला। डीएफओ से मुद्दे पर जमकर बहसबाजी भी हुई। श्रमिक संगठन ने डीएफओ को चेतावनी दी है कि यदि श्रमिकों की मांगे पूरी नहीं होती हैं तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा। वन विभाग में श्रमिकों के विनियमितीकरण को लेकर सोमवार को सीटू ने डीएफओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। गेट के सामने धरने में कई श्रमिक शामिल हुए। श्रमिकों ने मांगो को लेकर डीएफओ के दरवाजे तक पहुंच गए। सीटू के नेतृत्व में गेट पर ही सैकड़ों श्रमिक झंडा, बैनर लेकर डटे रहे। शाम तक कार्यालय में प्रदर्शन चला। डीएफओ के सामने गैलरी प्रदर्शनकारियों से पटी थी। सीटू ने प्रदर्शन के बाद डीएफओ को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में श्रमिकों को मिल रहे अकुशल श्रमिकों के वेतन पर आपत्ति दर्ज की गई। साथ ही नर्सरियों व वन समिति में काम कर रहे श्रमिकों के पिछले 6 महीने से रुके हुए वेतन को तत्काल भुगतान किए जाने, कई वर्षों से दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रही महिला श्रमिकों के स्थान पर नए लोगों की भर्ती पर रोक लगाने की मांग रखी गई। मांगों पर डीएफओ ने तत्काल समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है। तब कहीं जाकर शाम को सीटू का आंदोलन थमा। सीटू के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि यदि जल्द ही श्रमिकों की मांगों पर अमल नहीं किया गया तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान सीटू के जिला अध्यक्ष गिरिजेश ङ्क्षसह सेंगर, महासचिव विद्याशंकर मुफलिस, अमित सोहगौरा, आंगनवाड़ी की महिला सचिव किशोरी वर्मा, रोहित तिवारी, केके शक्ला, रमाकांत तिवारी, रामजीत सिंह, सीमेंट यूनियन के नेता राकेश सिंह, रमाकांत पाण्डेय पार्षद ने श्रमिकों को संबोधित किया। इसके अलावा मौके पर फूलवसी नामदेव, मिथलेस सिंह, अशोक द्विवेदी, राजकमार ङ्क्षसह, गोमती मिश्रा, शत्रुघ्न पाठक, शंकर प्रसाद दाहिया, रामानंद सिंह, अजय शंकर तिवारी, राजबिहारी सिंह, इन्द्रबली साकेत आदि उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर