एक नवंबर से पहले कर लें तैयारी, कार्यालय खोलकर शुरू करें काम, आयुक्त ने जोनल अधिकारियों को दिए निर्देश

435 By 7newsindia.in Tue, Sep 26th 2017 / 14:42:38 रीवा सम्भाग     

रीवा। नगर निगम के जोन कार्यालय शुरू करने की घोषणा के बाद अब निगम प्रशासन इनको जमीनी स्तर पर शुरू करने में जुट गया है। इस कार्यालय को शुरू करने के लिए पूरी तैयारी करने के लिए जोनल अधिकारियों को एक नवंबर तक का समय दिया है। इसके बाद अधिकारियों को अपने जोन कार्यालय में बैठकर ही कार्यों को निपटाना होगा। आयुक्त सौरव कुमार सुमन ने सोमवार को जोनल अधिकारियों सहित उपयंत्रियों की बैठक परिषद कार्यालय में ली गई। आयुक्त ने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जोनल अधिकारी अपने-अपने जोन में कार्यालय खोलने के लिए उपयुक्त जगह का चिह्नांकन कर लें। जिसके बाद इसके कायाकल्प कराकर अधिकारियों सहित कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था की जाए। यह कार्य आगामी एक नवंबर के पहले पूरा कर लिया जाए। इसके बाद कार्यालय को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इस कार्यालय को खोलने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या अधिकारियों को आती है तो वह बताएंगे। निगम प्रशासन के निर्णय के अनुसार सभी कार्य जोन कार्यालय से ही किए जाएंगे। बैठक में संपत्तीकर अधिकारी अरुण मिश्र, आनंद सिंह, एसके चतुर्वेदी, एचके त्रिपाठी, एपी शुक्ला सहित उपयंत्री मौजूद रहे। जयनारायण नगर में होगा जोन 3 का कार्यालय जोन क्रमांक 3 का कार्यालय पीके स्कूल के पीछे जयनारायण नगर में खोला जाएगा। इसके लिए भवन का चिह्नांकन कर लिया गया है। जल्द ही इसका कायाकल्प कर कार्यालय खोलने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा वार्ड 44 में जोन क्रमांक 4 का कार्यालय खोला जाएगा। जोन क्रमांक 1 व 2 के लिए जगह अभी चिह्नित नहीं की गई है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर