कागजों में बनी सडक और हो गया भुगतान, ग्राम पंचायत सेमरिया कुंजबिहारी का मामला

447 By 7newsindia.in Tue, Sep 26th 2017 / 14:45:24 रीवा सम्भाग     

रीवा। ग्राम पंचायत सेमरिया कुंजबिहारी में हुए कार्यों का कलेक्टर से शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि सरपंच, सचिव और उपयंत्री मिलकर लाखों का बंदरबांट किए हैं। बिना सडक बनाए ही उसका सत्यापन कर दिया गया। सत्यापन के बाद भुगतान भी हो गया। जबकि मौके पर न तो सडक बनी है और न ही नालियां बनाई गईं। इसके अलावा ग्रेवल सडक मनरेगा से बनाना था। उसमें मशीनरी का उपयोग किया गया। जेसीबी से सडक पर गिट्टी और मिट्टी डाली गई। इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन तक में की गई है। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। थाना सेमरिया ग्राम सेमरिया कुंज बिहारी निवासी इन्द्रमणि प्रसाद तिवारी ने सीईओ, जिला पंचायत, कलेक्टर रीवा से शिकायत में कहा है कि सुदूर ग्राम सडक योजना के तहत नारायण तिवारी के खेत से यज्ञ नारायण तिवारी के घर तक सडक बनाने की जानकारी पोर्टल पर फीड की गई है। जबकि हकीकत में उग्र नारायण ने जमीन ही दान नहीं दी है। फिर निजी भूमि में गिट्टी कैसे बिछाकर सडक बनाई गई। शासन की राशि का दुरुपयोग किया गया है। इसका मूल्यांकन उपयंत्री शोभनाथ साकेत ने किया है। अरुण तिवारी के घर से राजभान तिवारी के घर की ओर आरसीसी एवं नाली का भुगतान हो चुका है, लेकिन मौके पर कोई निर्माण नहीं किया गया है। सारा काम कागजों में हुआ है। मुख्य मार्ग से अरुण तिवारी के घर तक व राजभान के घ्ज्ञक्र से जमुना उर्फ रामलाल के घर तक बिना मुरुम डाले ही मुरुम का भुगतान कर दिया गया। शिकायकर्ता ने सीईओ व कलेक्टर से मामले की जांच कराने की मांग की है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर