रीवा में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति गठित

428 By 7newsindia.in Wed, Sep 27th 2017 / 19:07:55 रीवा सम्भाग     

रीवा : जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पारदर्शी और प्रभावकारी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्ष विधायक मनगवां शीला त्यागी रहेंगी। जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति के सदस्य के रूप में नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, जिला आपूर्ति नियंत्रक बालेन्द्र शुक्ला, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, उपायुक्त सहकारी समितियां शिवम मिश्रा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण बालगोविन्द चतुर्वेदी बनाये गये हैं। इसके साथ ही प्रमोद व्यास और लालमणि पाण्डेय भी इस जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति के सदस्य, प्रभारी मंत्री के नामाकंन पर बनाये गये है। जिला पंचायत रीवा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  मंयक अग्रवाल समिति के सचिव बनाये गये हैं। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर