कलेक्टर द्वारा किया गया शासकीय सेवकों के अभिलेखों का निरीक्षण

440 By 7newsindia.in Wed, Sep 27th 2017 / 19:09:32 रीवा सम्भाग     

रीवा : कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने आज विभिन्न शासकीय सेवकों के अभिलेखों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारियों, उपयंत्रियों, बी.एल.ओ., सचिव व सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के रिकार्ड देखे व इन्हें अद्यतन किये जाने के निर्देश दिये ।

       कलेक्टर द्वारा बी.एल.ओ रघुराजगढ़, सेमरिया नगर परिषद, शासकीय माध्यमिक शाला नं. 2 लोही, प्रा. बालक स्कूल गढ एवं शासकीय प्राथमिक शाला गोरगी तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत विक्रेताओं पूरन सिंह बीरखाम, मो. अजमल मंसूरी नगर निगम रीवा वार्ड 23, शशिकांत मिश्रा धावा, प्रमोद पाण्डेय, पोडी जल्दर एवं छोटेलाल पटेल गोंदरी 27 के अभिलेखों का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया। इसी क्रम में उपयंत्री मनीष तिवारी रायपुर कर्चुलियान, दीपक शर्मा मऊगंज, विवेकानंद जवा, श्रीकांत द्विवेदी रायपुर कर्चुलियान तथा शिवेन्द्र मोहन हनुमना के अतिरिक्त पटवारी वीरेन्द्र तिवारी हल्का गोविंदगढ़, अमित पाण्डेय हल्का जोरी, श्रवण कुमार तिवारी हल्का पत्रकार, अर्चना सिंह बघेल हल्का तिलखन एवं संतोष पाण्डेय हल्का कनकेशरा 19 के साथ ही रामचरण यादव सचिव ग्राम पंचायत बौनाकोठार, योगेन्द्र शुक्ला जौरी, नारायणदेव तिवारी भरिगवां, अनंतसिंह बंधवा कोठार व शत्रुध्न प्रसाद पटेल तिवरिगवां के अभिलेखों का कलेक्टर द्वारा परीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे बुधवार को रेण्डम प्रोसेस से चयनित शासकीय सेवकों के अभिलेखों का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया जाता है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर