केबल टीवी डिजिटलाइजेशन से संबंधित मल्टी सर्विस ऑपरेटरों का निरीक्षण कर जानकारी प्रस्तुत करें Ц कलेक्टर

405 By 7newsindia.in Wed, Sep 27th 2017 / 19:13:20 रीवा सम्भाग     

रीवा : कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को निर्देशित किया है कि वे अपने अनुभाग अन्तर्गत केबल टीवी डिजिटलाइजेशन से संबंधित मल्टी सर्विस ऑपरेटरों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर सात दिवस के अन्दर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।  उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार केबल डिजिटलाइजेशन के 31 मार्च 2017 को फेस 4 के पूर्ण होने के बाद सभी केबल सिग्नल डिजिटल रूप में प्रदर्शित किये जायेंगे। इसके अंतर्गत कोई भी केबल सब्सक्राईबर बिना सेटअप बाक्स लगाए प्रसारण नहीं देख सकता। केबल अधिनियम के तहत नियमों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही करने का प्रावधान है। 

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░