रीवा स्टेशन में बनेंगे तीन और प्लेटफार्म फुटओवर ब्रिज का भी होगा विस्तार

593 By 7newsindia.in Thu, Sep 28th 2017 / 11:56:27 रीवा सम्भाग     

रीवा। रेलवे स्टेशन में तीन और प्लेटफार्म बनेंगे। साथ में फुटओवर ब्रिज का विस्तार भी होगा। यह निर्माण कार्य तकरीबन 10 करोड़ की लागत से अगले दो साल में होंगे। जानकारी के मुताबिक इस निर्माण कार्य के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। निर्माण कार्य दीपावली के बाद शुरू होने की सभावना है। गौरतलब है कि ए श्रेणी रेलवे स्टेशन में अभी 2 प्लेटफार्म हैं। नये प्लेटफार्म बनने पर रीवा स्टेशन में कुल 5 प्लेटफार्म हो जायेेंगे। प्रत्येक प्लेटफार्म की लबाई तकरीबन 620 मीटर होगी। अभी ह्रश्वलेटफार्म 1 से 2 में जाने के लिए फुटओवर ब्रिज है। ह्रश्वलेटफार्म की संया बढऩे की स्थिति में फुटओवर ब्रिज का विस्तार होगा। उक्त सभी निर्माण कार्य एक साथ किए जाने की योजना पमरे ने बनाई है। रेल मंत्रालय ने इसी विा वर्ष में रीवा-मिर्जापुर रेललाइन के लिए बजट दिया है। साथ ही रीवा-सीधी रेललाइन निर्माण के लिए बजट आवंटित है, जिसका निर्माण 2020 के पहले करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसा होने पर रीवा स्टेशन भविष्य में जंशन के रूप में परिवर्तित होगा। साथ में नई ट्रेन रीवा से चलने की गुंजाइश बढ़ेगी। लिहाजा पमरे ने अभी से रीवा स्टेशन को विकसित करने की तैयारी कर ली है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर