5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये लोकायुत पुलिस ने की कार्रवाई

499 By 7newsindia.in Sat, Sep 30th 2017 / 11:03:44 रीवा सम्भाग     

रीवा  : गुढ़ तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का क्र. 5 बड़ागांव को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुत की टीम ने ट्रेप किया है। पटवारी के पास से रिश्वत के रुपये जत कर लिए गए हैं। लोकायुत द्वारा पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और आरोपी पटवारी को गिरतार कर जेल भेज दिया गया है। गुढ़ तहसील अंतर्गत हल्का क्र. 5 बड़ागांव के पटवारी प्रवीण कुमार सिंह निवासी ग्राम अमवा थाना चोरहटा जो वर्तमान में हल्का करौंदी के अतिरित प्रभार में हैं, के खिलाफ शिकायतकर्ता सतेंद्र सिंह निवासी ग्राम बड़ागांव ने शिकायत की थी कि उनके द्वारा जमीन का नामांतरण करने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। पटवारी द्वारा 5 हजार रुपये बतौर एडवांस मागे गए। मिली शिकायत को लोकायुत एसपी संजीव सिन्हा द्वारा सत्यापित करने के बाद शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे पटवारी के निवास चिरहुला कॉलोनी में ट्रेप कार्रवाई की गई। लोकयुत द्वारा पटवारी के पास से रिश्वत के रुपये जत कर लिए गए हैं। कार्रवाई लोकायुक्त निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा के नेतृत्व में की गई। टीम में निरीक्षक अरविंद तिवारी, विद्यावारिध तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, आरक्षक प्रेम सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, अजय पाण्डेय, पवन पाण्डेय, सुजीत साकेत, मनोज मिश्रा समेत 10 सदस्य शामिल रहे। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर