बैठक में नहीं आते सतना जिपं सीईओ, कमिश्नर ने मांगा जवाब

435 By 7newsindia.in Mon, Oct 2nd 2017 / 09:34:07 रीवा सम्भाग     

रीवा। संभागायुत की बैठकों में सतना जिला पंचायत सीईओ और उनके किसी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने को लेकर कमिश्नर द्वारा पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि बैठक में उपस्थित नहीं होने पर सतना जिले की योजना क्रियान्वयन की रिपोर्ट मिलने में देरी होती है। इससे शासन की योजनाओं का लाभ सतना जिले की जनता को समय पर नहीं मिल पा रहा है। नोटिस के माध्यम से कमिश्नर ने सीईओ अनूप सिंह से जवाबतलब किया है। रीवा संभागायुत एसके पॉल ने यह नोटिस सीईओ को 25 सितंबर को उस वत जारी किया, जब वह 26 सितंबर को मुयमंत्री और मुय सचिव द्वारा भोपाल में ली गई बैठक में शामिल होने के लिए रीवा से भोपाल रवाना होने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक रीवा कमिश्नर संभागीय स्तर पर बुलाई जाने वाली बैठकों में सतना सीईओ या उनके किसी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने के कारण नाराज हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर