जेल परिसर में पौधा रोपण को लिए पौधे उपलब्ध

513 By 7newsindia.in Fri, Oct 6th 2017 / 19:17:03 रीवा सम्भाग     

रीवा: जेल बंदियों को वन विभाग के मार्गदर्शन में पौधा रोपण/नर्सरी का प्रशिक्षण दिया गया था। बंदियों ने इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर कई प्रकार के पौधे तैयार किए हैं। जेल परिसर में केला, आम, कटहल, गुलाब, सिंदूर, अनार, हडजोड, महुआ, नीबू, काली हल्दी, दुधिया फूल, तुलसी, गुलाब बडी, लेमिन घास, सतावर, नागफनी, अमरूद, चांदनी फूल एवं अन्य औषधीय पौधे उपलब्ज्ैं हैं। जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी ने बताया है कि आम आदमी कार्यालयीन समय में आकर इन पौधों को देख व क्रय कर सकते है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर