जेल में बंदियों के लिए इनकमिंग टेलीफोन सुविधा

434 By 7newsindia.in Fri, Oct 6th 2017 / 19:17:43 रीवा सम्भाग     

रीवा: जेल में बंदियों को अब नवीन इनकमिंग टेलीफोन की सुविधा प्राप्त होगी। मुलाकात की व्यवस्था के अतिरिक्त जेल में परिरूद्ध बंदी जो रीवा, सीधी शहडोल, अनूपपुर, सिंगरौली और उमरिया जिले के ग्रामीण सुदूर अंचल के निवासी हैं, अपने परिजन, मित्र, अधिवक्ता से इनकमिंग टेलीफोन सुविधा के तहत दूरभाष पर बात कर सकते हैं। 

जेल अधीक्षक ने बताया है कि जेल में बंदियों के लिए 07662-258030, 254082, 252564 एवं महिला बंदियों से बात करने के लिए 258031 नवीन इनकमिंग टेलीफोन सुविधा स्थापित की गई है। उल्लेखनीय है कि अब एन.डी.पी.एस. एक्ट के दंडित बंदियों एवं 90 दिवस से अधिक विचाराधीन बंदियों से भी उनके परिजन दूरभाष पर बात कर सकते है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर