प्राचार्य रंगनाथ कोल को कारण बताओ नोटिस जारी

471 By 7newsindia.in Fri, Oct 6th 2017 / 19:20:11 रीवा सम्भाग     

रीवा : सम्भागायुक्त एस.के. पॉल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय मऊगंज और प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ कोल को शासकीय कार्य में लापरवाही और कदाचरण के आरोप में लघु शास्ति के लिये आरोप पत्र जारी किया है। और अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिये प्राचार्य श्री कोल को 10 दिन का समय प्रदान किया गया है। 

  प्राचार्य श्री कोल पर आरोप है कि उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का कार्य समय-सीमा में पूर्ण नहीं किया है। शासन के निर्देशों और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को गम्भीरता से नहीं लिया गया है। शासकीय दूरभाष 20 दिवसों से बन्द रखा गया है। श्री कोल के इन कार्य व्यवहार को स्वेच्छाचारिता और लापरवाही माना गया है। उन्हे पदीय उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं करने का आरोपी पाया गया है। अत: दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोक कर लघु शास्ति से दण्डित करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर