सीधे चुनाव कराने महाविद्यालयों में एनएसयूआई की तालाबन्दी आज

445 By 7newsindia.in Fri, Oct 6th 2017 / 19:36:15 रीवा सम्भाग     

रीवा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की एक आवश्यक बैठक स्थानीय विवेकानन्द पार्क मे आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिला अध्यक्ष अनूप चन्देल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के साथ वादा खिलाफी करते हुये छात्र संघ का चुनाव नही करा रही है, क्योंकि सरकार में बैठे लोगो को डर है कि अगर छात्र नेतृत्व आगे आयेगा तो सरकार में बैठे लोग छात्र विरोधी गतिविधिया नही कर पायेगें। साथ ही उन्हे यह भी पता है कि अगर छात्र संघ का चुनाव हुआ तो भा.ज.पा. समर्थित ए.बी.व्ही.पी. जैसे संगठनो का सुपड़ा साफ हो जायेगा जो सिर्फ सत्ताधीशो की चापलूसी वा जिन्दाबाद करते है, बार-बार मंत्रियों ने राजनैतिक मंत्र से चुनाव कराते की बात कही, लेकिन आज तक महाविद्यालयों को कोई गाईड लाइन जारी नही की ई है। वही पिछले कई दिनों से इन्जीनीयरिंग काॅलेज के छात्र महाविद्यालय बचाने हेतु आन्दोलन कर रहे है। लेकिन शासन, प्रशासन स्थानीय मंत्री विधायक समेत उनकी मांग पूरा करना तो दूर उनसे पूछने तक नही जा रहे कि समस्या क्या है? जिस मंत्री ने कभी इस महाविद्यालय मे शिक्षा ग्रहण किया वही भस्मासुर बन कर आज महाविद्यालय की मान्यता में खतरा उत्पन्न कर रहे है। शायद उनकी मन्शा प्राइवेट इंजीनीयरिंग काॅलेज खोलवा कर छात्रों का शोषण करना है। जिसमें उन्हे कामयाब नही होने दिया जायेगा। छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराये जाने की मांग वा इन्जीनीयरिंग काॅलेज बचाने रीवा के समस्त महाविद्यालय बन्द किये जाये। बैठक को अनूप सिंह चन्देल अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष टी.आर.एस. अनिल मिश्रा, ने संबोधित किया। जबकि मुख्य रूप से छात्र नेता मन्जुल त्रिपाठी, शुभम सिंह चन्देल चेतन मिश्रा, अतुल मिश्रा, नीरज यादव, यश मिश्रा, अनुरागधर द्विवेदी, धीरेन्द्र शर्मा आदि कई संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।


 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर